Hindi News / Health / Neem Leaves Will Eradicate Even The Most Chronic Diabetes From Its Roots Chewing Them Will Keep These Diseases At Bay

पुरानी से पुरानी Diabetes को जड़ से बाहर निकाल फेकेगी घर के पास लगे इस पेड़ की पत्तियां, चबाने से कोसो दूर भागेगी ये बीमारियां

पुरानी से पुरानी Diabetes को जड़ से बाहर निकाल फेकेगी घर के पास लगे इस पेड़ की पत्तियां, चबाने से कोसो दूर भागेगी ये बीमारियां

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Neem Leaves For Diabetes: इन दिनों डायबिटीज एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान इसकी मुख्य वजह हैं। बता दें कि भारत में हर 11 में से 1 युवा इससे प्रभावित है। इन दिनों करोड़ों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इस समय देश में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। वहीं करीब 13.6 करोड़ लोग प्री-डायबिटिक हैं। यानी वो भी जल्द ही डायबिटीज के शिकार हो सकते हैं। यह ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो इसे जीवन भर कंट्रोल करना पड़ता है। कुछ आयुर्वेदिक उपाय भी काफी कारगर साबित हो सकते हैं। नीम के पत्ते शुगर को कंट्रोल करने में काफी कारगर माने जाते हैं।

डायबिटीज के मरीजों को अपने खान-पान में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। खाने की कई चीजें शुगर को तेजी से बढ़ाती हैं। वैसे डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बेहद साधारण खान-पान और दवाओं का सहारा लेना पड़ता है।

इस विटामिन की कमी दिमाग को कर देती हैं खोंखला, होती हैं ऐसी गंभीर बीमारियां कि टूट जाएगा शरीर!

Neem Leaves For Diabetes

नीम के पत्ते डायबिटीज रोगियों के लिए औषधि

आयुर्वेद के अनुसार, नीम के पत्तों का सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। नीम के पत्तों में कुछ ऐसी चीजें पाई जाती हैं जो शरीर के अंदर पहुंचकर ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकती हैं। नीम के पत्तों में फ्लेवोनॉयड्स समेत कई अन्य तत्व होते हैं। ये पैंक्रियाज को उत्तेजित करते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

हर घर में इस्तेमाल होने वाले सरसों का तेल दे रहा है इन 5 भंयकर बीमारियों को बुलावा, आप भी जान रह जाएंगे हैरान

जानिए कैसे करें नीम के पत्तों का सेवन

  • नीम के पत्तों का सेवन तभी फायदेमंद होता है जब इसे सही तरीके से किया जाए। आप नीम के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कुछ सूखी नीम की पत्तियों को ब्लेंडर में डालकर तब तक पीसें जब तक कि वो चिकनी न हो जाएं। इसके बाद इस पाउडर का इस्तेमाल दिन में दो बार करें।
  • इसके अलावा सुबह खाली पेट 4 से 5 नीम के पत्तों को चबाकर खाएं। इसके बाद पानी पी लें। इससे नीम के पत्ते शरीर में पहुंचकर मधुमेह को नियंत्रित करेंगे। नीम के पत्ते खाने में कड़वे होते हैं। लेकिन इनमें कई औषधीय गुण होते हैं।
  • वहीं, जो लोग नीम के पत्ते नहीं खा सकते हैं वो नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम के तेल का सेवन करने से ब्लड शुगर को कम करने में भी मदद मिल सकती है। इसका सेवन करने से आप अपने संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं।

नीम के पत्ते त्वचा में लाएंगे चमक

नीम के पत्तों में मौजूद सभी तत्व त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। इसके सेवन से त्वचा रोगों से राहत मिलती है। बुजुर्गों को नीम के पत्ते कम खाने चाहिए।

सर्दियों में रात को सोने से पहले खा लें एक चम्मच ये मीठी चीज, बड़ी से बड़ी 5 दिक्कतें होंगी दूर

नीम के पत्तों के अन्य फायदे

  • खून साफ ​​होता है।
  • ओरल हेल्थ में सुधार होता है।
  • लिवर और किडनी से अपशिष्ट बाहर निकलता है।
  • त्वचा साफ होती है।
  • घाव और छाले ठीक होते हैं।

 

 

 

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

cholesteroldiabetesDiabetes Remedieshealth newsindia news healthindianewslatest india newsneem leavesneem leaves benefitsnews indiatoday india newsUric Acidइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

विज का हुड्डा पर गाने के माध्यम से तंज-‘हमने उनको भी चुप-चुप के जाते हुए देखा उन गलियों में’, बोले – ‘मैं तो सदन में बोलूंगा बोलूंगा बोलूंगा’
विज का हुड्डा पर गाने के माध्यम से तंज-‘हमने उनको भी चुप-चुप के जाते हुए देखा उन गलियों में’, बोले – ‘मैं तो सदन में बोलूंगा बोलूंगा बोलूंगा’
‘अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई …’, मेरठ के वायरल नीले ड्रम पर बाबा बागेश्वर ने ली चुटकी, जो बोले सुन नहीं रोकेगी हंसी!
‘अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई …’, मेरठ के वायरल नीले ड्रम पर बाबा बागेश्वर ने ली चुटकी, जो बोले सुन नहीं रोकेगी हंसी!
प्रदेश के लाखों जमा कर्ताओं की जगी उम्मीद : हज़ारों करोड़ रुपए हड़पने वाली ह्यूमन सहकारी समिति के खिलाफ केंद्र सरकार ने लिक्विडेशन की कारवाई शुरु की
प्रदेश के लाखों जमा कर्ताओं की जगी उम्मीद : हज़ारों करोड़ रुपए हड़पने वाली ह्यूमन सहकारी समिति के खिलाफ केंद्र सरकार ने लिक्विडेशन की कारवाई शुरु की
ऐश्वर्या राय का कार एक्सीडेंट… सदमें में बॉलीवुड! जानिए कैसा है ऐक्ट्रेस का हाल?
ऐश्वर्या राय का कार एक्सीडेंट… सदमें में बॉलीवुड! जानिए कैसा है ऐक्ट्रेस का हाल?
पाकिस्तान में घुसे हजारों चीनी सुरक्षा बल, चूं तक नहीं कर सके शाहबाज शरीफ, ड्रैगन के कर्ज के बदले अब पूरा मुल्क चुकाएगा कीमत
पाकिस्तान में घुसे हजारों चीनी सुरक्षा बल, चूं तक नहीं कर सके शाहबाज शरीफ, ड्रैगन के कर्ज के बदले अब पूरा मुल्क चुकाएगा कीमत
Advertisement · Scroll to continue