संबंधित खबरें
फैटी लिवर ने जीना कर दिया है हराम, दर्द झेलना बन गया है आफत, घर बैठे ऐसे करें मिनटों में पहचान
शिलाजीत की भी बाप है ये लकड़ी जैसी दिखने वाली देसी चीज, मात्र एक डंडी देती है 10 घोड़ों जितनी ताकत!
रात को तलवों पर करके सोएं इस चमत्कारी तेल की मालिश, सुबह उठते ही दिखाएगा अपना ऐसा कमाल कि उड़ा देगा आपके होश!
हार्ट ब्लॉक होने से पहले शरीर में दीखते हैं ये 3 लक्षण, दिल बंद होने से पहले ऐसे करें पहचान
नॉनवेज से भी ज्यादा प्रोटीन, लोहा-लाट बनाना चाहते हैं हड्डियां! इन 5 फूड्स का कर लें सेवन, भरपूर मिलेंगे फायदे
हार्ट अटैक से करना चाहते है अपने शरीर का बचाव? रोज डाइट में एड कर लें ये 5 काम, शरीर को छू भी नहीं सकेगी हार्ट डिसीज़!
New Ways of Fitness for Women : कोरोना महामारी का खतरा अभी भी पूरी दुनिया पर बना हुआ है। इसलिए लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा अलर्ट रहते हैं। अब वो अपनी डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। महामारी ने लोगों को कम से कम ये तो समझा ही दिया है कि सेहत है, तो सब कुछ है। क्योंकि इस बुरे वक्त में ये भी देखने को मिला कि सब कुछ होने पर भी लोग अपने लोगों को कोरोना महामारी से बचा नहीं सके। शायद यही वजह है कि बीते कुछ सालों में लोगों में अपनी हेल्थ को लेकर बढ़ी जागरूकता को फिटनेस क्रांति के तौर पर भी देखा जा रहा है। (New Ways of Fitness for Women)
रीबॉक इंडिया के सर्वे में सामने आया है कि युवा आबादी का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा रोज किसी न किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करता है। फिर चाहे वो दौड़ना, जिम जाना या घर पर ही एक्सरसाइज करना क्यों ना हो। देश की 9 सिटी में 18 साल से 35 साल की उम्र के 2200 पुरुषों और महिलाओं पर हुए इस सर्वे के दौरान लगभग 53 प्रतिशत प्रतिभागियों ने बताया कि वे अब तक पांच एक्टिविटीज आजमा चुके हैं। इनमें वॉकिंग को सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया, इसके बाद जॉगिंग, रनिंग, योग और फिर जिम का नंबर आता है। (New Ways of Fitness for Women)
ऐसा नहीं है कि केवल फिट रहने के लिए ही लोग फिजिकल एक्टिविटी कर रहे हैं। सर्वे के मुताबिक महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए भी फिजिकल एक्टिविटी चुन रही हैं। सर्वे के मुताबिक लगभग 45 प्रतिशत महिलाओं ने एक्सरसाइज की जगह सेल्फ डिफेंस की कोई ना कोई एक्टिविटी चुनी है, जैसे कराटे या जूड़ो, इसके साथ ही वे छुटपुट एक्सरसाइज भी करती रहती हैं, जिससे वे खुद को फिट और खूबसूरत रख सकती हैं।
इस सर्वे में ये बात भी देखने को मिली है कि ज्यादातर महिलाएं सेहत के लिए जिम जाने के बजाय दूसरे तरीके ज्यादा आजमा रही हैं। सर्वे में करीब 40 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वो ताकत वाली एक्सरसाइज यानी स्ट्रेंथ वर्कआउट करती हैं, जैसे एरोबिक्स, किकबॉक्सिंग और जुंबा।
जुंबा की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। साल 2017 से लेकर 2019 के बीच इसे आजमाने वाली महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। इससे जाहिर होता है कि महिलाएं पुरुषों का गढ़ मानी जाती रही दूसरी एक्टिविटीज का भी हिस्सा बन रही हैं। सर्वे में शामिल 54 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उन्होंने मैराथन जैसी स्पर्धा में भी भाग लिया था। (New Ways of Fitness for Women)
Also Read : Health Tips डाइट में बदलाव से कैंसर का जोखिम होगा कम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.