संबंधित खबरें
शुगर के लिए किसी 'साइलेंट किलर' से कम नहीं ये फूड…चीनी और मैदा तो यूंही है बदनाम, उनसे भी 3 गुना ज्यादा खतरनाक है ये चीज?
कच्चा हरा प्याज खाने से शरीर की ये 6 आम बीमारियां भगती हैं कोसो दूर, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
अगर आप भी सर्दियों में खूब पीते हैं चाय या कॉफ़ी तो जान लें इससे होने वाले 5 भारी नुकसान
देसी चीज़ों से ठीक हो गया स्टेज 4 का कैंसर? सिद्धू की बीवी के शॉकिंग दावों पे क्या बोले डॉक्टर…सच्चाई सुनकर लगेगा झटका
300 पार शुगर को खत्म कर देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है…बस 15 दिनों तक करें ये काम
बादाम कैसे शरीर में जाकर बन जाता है जहर? खाने से पहले जान लें ये बातें…वरना पछताना पड़ेगा
दुनिया में कई कपल किन्हीं गंभीर समस्या के चलते माता-पिता नहीं बन पाते हैं. उन पति-पत्नि के लिए एक अच्छी खबर है, एक कम्पनी द्वारा ये दावा किया गया है कि अब आर्टिफिशियल कोख से भी बच्चों का जन्म संभव होगा. जी हां दुनियाभर में कई लोग इस समस्या से परेशान थे, जिसके लिए न जाने क्या क्या उपाय कपल करते आए है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बहस होती आई है. ऐसे में फेसबुक, एपल, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल सहित दुनिया की बड़ी से बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रही हैं.
ऐसे में अब ये खबर सामने आ रही है कि बच्चे के जन्म के लिए अब मां की कोख की जरुरत नहीं होगी, कपल अब मशीन के जरिए भी अपना बच्चा पैदा कर सकतें हैं, जी हां, ये वाकई दुनिया को चौंकाने वाली खबर है. बच्चे को आर्टिफिशियल गर्भाशय में पाला जाएगा और भ्रूण से लेकर पैदा होने तक की पूरी देखरेख मशीन के जरिए ही कि जाएगी.
बता दें कि आर्टिफिशियल कोख से बच्चा पैदा करने का दावा एक्टोलाइफ नाम की कंपनी द्वारा किया गया है. कंपनी ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके बताया है कि अब ऐसा करना मुमकिन है. जी हां अगर किसी महिला की बच्चेदानी नहीं है या किसी गंभीर बीमारी के कारण इसे निकलवाना पड़ा है, तो वो महिला अब मां बन सकती हैं. ऐसे ही, अगर किसी पुरुष को इनफर्टिलिटी की समस्या है और कोई महिला मां नहीं बन पा रही तो इस तकनीक का सहारा लिया जा सकता है. इसका तकनीक का पूरा नाम है आर्टिफिशियल गर्भाशय फैसिलिटी है।
इस कंपनी का दावा है कि टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चा इन्फेक्शन फ्री पैदा होता है. एक्टोलाइफ के पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं. हर लैब में 400 ग्रोथ पॉड्स हैं, जहां गर्भ की तरह बच्चे पल सकते हैं. हर पॉड्स को बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है, जैसा कि मां के पेट में यूट्रस (गर्भाशय) होता है. इन पोड्स को आर्टिफिशियल यूट्रस इसीलिए कहा गया है क्योंकि यह बिल्कुल मां के पेट जैसा अनुभव बच्चों को कराता है.
ग्रोथ पॉड्स मशीन से जुड़ी एक बच्चेदानी होती है. जिसे हम आर्टिफिशियल कोख कहते है. ग्रोथ पोड के भीतर बच्चे के वाइटल साइन- यानी उसकी स्किन, धड़कन, टेंपरेटर, हर्टबीट, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, ब्रीथिंग रेट, दिल, दिमाग, किडनी, लिवर और शरीर के बाकी अंगों को रियल टाइम मॉनिटर करने के लिए सेंसर लगाए गए हैं.
इसके जरिए आप बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर पाएगें. इसके अलावा मां-बाप को बच्चों का रियल अनुभव कराने के लिए एक ऐप भी तैयार की गई है, जिसमें वह हर चीज लाइव देख सकते हैं कि बच्चे की ग्रोथ कैसी हो रही है। जो मां बाप के लिए काफी खास अनुभाव होने वाला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.