Hindi News / Health / Now It Is Possible To Give Birth To Children Through Artificial Womb

मां की कोख के बिना अब बच्चें का जन्म हुआ संभव, ये मशीन पैदा करेंगी बच्चा. जानें दुनिया की पहली आर्टिफिशियल कोख के बारें में..

दुनिया में कई कपल किन्हीं गंभीर समस्या के चलते माता-पिता नहीं बन पाते हैं. उन पति-पत्नि के लिए एक अच्छी खबर है, एक कम्पनी द्वारा ये दावा किया गया है कि अब आर्टिफिशियल कोख से भी बच्चों का जन्म संभव होगा. जी हां दुनियाभर में कई लोग इस समस्या से परेशान थे, जिसके लिए न […]

BY: Swati Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

दुनिया में कई कपल किन्हीं गंभीर समस्या के चलते माता-पिता नहीं बन पाते हैं. उन पति-पत्नि के लिए एक अच्छी खबर है, एक कम्पनी द्वारा ये दावा किया गया है कि अब आर्टिफिशियल कोख से भी बच्चों का जन्म संभव होगा. जी हां दुनियाभर में कई लोग इस समस्या से परेशान थे, जिसके लिए न जाने क्या क्या उपाय कपल करते आए है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बहस होती आई है. ऐसे में फेसबुक, एपल, टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल सहित दुनिया की बड़ी से बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रही हैं.

थायराइड का खत्म कर देगा नामो-निशान, बस 21 दिन तक लगातार करें इस पेड़ की 21 पत्तियों का सेवन, बढ़ते शरीर पर काबू पा लेंगे आप!

ऐसे में अब ये खबर सामने आ रही है कि बच्चे के जन्म के लिए अब मां की कोख की जरुरत नहीं होगी, कपल अब मशीन के जरिए भी अपना बच्चा पैदा कर सकतें हैं, जी हां, ये वाकई दुनिया को चौंकाने वाली खबर है. बच्चे को आर्टिफिशियल गर्भाशय में पाला जाएगा और भ्रूण से लेकर पैदा होने तक की पूरी देखरेख मशीन के जरिए ही कि जाएगी.

बिना मां के कैसे पैदा होंगे बच्चें ?

बता दें कि आर्टिफिशियल कोख से बच्चा पैदा करने का दावा एक्टोलाइफ नाम की कंपनी द्वारा किया गया है. कंपनी ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके बताया है कि अब ऐसा करना मुमकिन है. जी हां अगर किसी महिला की बच्चेदानी नहीं है या किसी गंभीर बीमारी के कारण इसे निकलवाना पड़ा है, तो वो महिला अब मां बन सकती हैं. ऐसे ही, अगर किसी पुरुष को इनफर्टिलिटी की समस्या है और कोई महिला मां नहीं बन पा रही तो इस तकनीक का सहारा लिया जा सकता है. इसका तकनीक का पूरा नाम है आर्टिफिशियल गर्भाशय फैसिलिटी है।

कंपनी का बड़ा दावा

इस कंपनी का दावा है कि टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चा इन्फेक्शन फ्री पैदा होता है. एक्टोलाइफ के पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं. हर लैब में 400 ग्रोथ पॉड्स हैं, जहां गर्भ की तरह बच्चे पल सकते हैं. हर पॉड्स को बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है, जैसा कि मां के पेट में यूट्रस (गर्भाशय) होता है. इन पोड्स को आर्टिफिशियल यूट्रस इसीलिए कहा गया है क्योंकि यह बिल्कुल मां के पेट जैसा अनुभव बच्चों को कराता है.

क्या होता है ग्रोथ पॉड्स ?

ग्रोथ पॉड्स मशीन से जुड़ी एक बच्चेदानी होती है. जिसे हम आर्टिफिशियल कोख कहते है. ग्रोथ पोड के भीतर बच्चे के वाइटल साइन- यानी उसकी स्किन, धड़कन, टेंपरेटर, हर्टबीट, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, ब्रीथिंग रेट, दिल, दिमाग, किडनी, लिवर और शरीर के बाकी अंगों को रियल टाइम मॉनिटर करने के लिए सेंसर लगाए गए हैं.

इसके जरिए आप बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर पाएगें. इसके अलावा मां-बाप को बच्चों का रियल अनुभव कराने के लिए एक ऐप भी तैयार की गई है, जिसमें वह हर चीज लाइव देख सकते हैं कि बच्चे की ग्रोथ कैसी हो रही है। जो मां बाप के लिए काफी खास अनुभाव होने वाला है।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue