Hindi News / Health / Oral Health Embarrassed By Bad Breath And Yellow Teeth Try These Amazing Tips From Today

बदबूदार सांस और पीले दांत कर रहे हैं शर्मिंदा? आज से ही आजमाएं ये जबरदस्त टिप्स होगा सफाया!

Oral Health: दांत चेहरे पर आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। आपकी मुस्कान को खूबसूरत बनाते हैं। लेकिन सेहत के लिहाज से भी दांत बहुत जरूरी हैं। अगर दांतों की सही तरीके से सफाई न की जाए तो उन पर पीली परत जम जाती है। जो आगे चलकर जिद्दी प्लाक का रूप ले लेती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने ओरल हेल्थ का ख्याल रखें।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Oral Health:दांत चेहरे पर आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। आपकी मुस्कान को खूबसूरत बनाते हैं। लेकिन सेहत के लिहाज से भी दांत बहुत जरूरी हैं। अगर दांतों की सही तरीके से सफाई न की जाए तो उन पर पीली परत जम जाती है। जो आगे चलकर जिद्दी प्लाक का रूप ले लेती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने ओरल हेल्थ का ख्याल रखें। कई बार कुछ गलत आदतों या सही तरीके से सफाई न करने की वजह से दांतों का रंग पीला पड़ने लगता है। जिसकी वजह से दांतों पर पीली परत जम जाती है जिसे टार्टर या प्लाक कहते हैं। प्लाक खाने-पीने की चीजों से बनी पीली परत होती है, जो दांतों पर चिपक जाती है और आगे चलकर मसूड़ों तक पहुंच जाती है।

कैसे साफ करें पीले दांत

प्लाक जमने से सांसों से बदबू आती है। दांतों से खून आने लगता है, मसूड़ों से खून आ सकता है और दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसलिए दांतों को साफ रखें और इन घरेलू उपायों से पीले दांतों को चमकाएं। पीले दांतों को कैसे साफ करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल- खाने में इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा से दांतों पर लगे दाग-धब्बे दूर किए जा सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेचुरल ब्लीच का काम करता है। सोडा दांतों पर लगे बैक्टीरिया को साफ करता है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। इस पेस्ट को ब्रश की मदद से दांतों पर लगाएं और रगड़कर साफ करें।

सादा नमक काला नमक या सेंधा नमक…आखिर क्या होता है इनमे अंतर, गारंटी के साथ कह सकते है नही पता होगा इसका सही जवाब

Oral Health: बदबूदार सांस और पीले दांत कर रहे हैं शर्मिंदा?

सावधान! सीने में जलन या खांसी-बुखार, कहीं ये ‘साइलेंट किलर’ निमोनिया का संकेत तो नहीं?

कर सकते हैं उपाय

ऑयल पुलिंग करें: दांतों को स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेद में ऑयल पुलिंग की परंपरा है। ऑयल पुलिंग दांतों को सफेद बनाने में मदद करती है। इससे ओरल हेल्थ बेहतर होती है और दांतों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। ऑयल पुलिंग के लिए आपको मुंह में तेल भरकर दांतों और मुंह के चारों ओर घुमाना होगा। 15 से 20 मिनट तक मुंह में तेल घुमाएं। आप सूरजमुखी, नारियल तेल, तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

केला, संतरा या नींबू के छिलके रगड़ें: दांतों को साफ करने के लिए फलों के छिलकों का इस्तेमाल करें। इसके लिए केला, संतरा या नींबू के छिलकों को दांतों पर रगड़ें। छिलकों को करीब 2 मिनट तक रगड़ने के बाद दांतों को ब्रश करें। फलों के छिलकों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो दांतों को सफेद करता है।

सोडा और नींबू: दांतों से पीलापन दूर करने के लिए आप सोडा और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच सोडा लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे ब्रश की मदद से दांतों पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे दांत सफेद हो जाएंगे और प्लाक भी कम होने लगेगा।

पेट फूलकर बन जाता है कुप्पा? खाते ही आने लगती है उल्टी तो भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड्स वरना हो सकता है गैस का धमाका!

Tags:

Oral Health
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue