Hindi News / Health / Oranges Benefit Health In Many Ways

Orange Side Effects: सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है संतरा, लेकिन ज्यादा सेवन करने से हो सकते है ये नुकसान

Orange Side Effects: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इस ठंड का मौसम आते ही बाज़ार में नारंगी रंग का ये फल खूब छा जाता है। खट्टे-मीठे संतरे लगभर सभी को पसंद भी आते हैं। ये एक बेहतरीन स्नेक्स का काम भी करते हैं। बता दें कि संतरे में विटामिन-सी और पानी की मात्रा काफी […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Orange Side Effects: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। इस ठंड का मौसम आते ही बाज़ार में नारंगी रंग का ये फल खूब छा जाता है। खट्टे-मीठे संतरे लगभर सभी को पसंद भी आते हैं। ये एक बेहतरीन स्नेक्स का काम भी करते हैं। बता दें कि संतरे में विटामिन-सी और पानी की मात्रा काफी अच्छी होती है, इसलिए ये हमारे शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ इम्यूनिटी को बूस्ट भी करते हैं। संतरे फायदेमंद ज़रूर होते हैं, लेकिन जैसे किसी भी चीज़ का ज़्यादा सेवन नुकसान भी कर सकता है। वैसे ही संतरे भी ज़्यादा खा लेने से ये हानि पहुंचा सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि संतरे में कैलोरी, पानी, प्रोटीन, कार्ब्स, चीनी, फाइबर और विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है। इसको ज़्यादा खा लेने से आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। यहां जानें ज्यादा संतरे खाने के नुकसान और एक दिन में कितने खाने चाहिए संतरें।

नार्मल ब्लड शुगर को भी 300 पार पंहुचा देता है रात के समय आपका लाइट ऑन करके सोने की आदत, सबसे बड़ी वजह बनता है ये…?

Orange Side Effects.

ज़्यादा संतरे खा लेने से क्या होता है?

आपको बता दें कि अगर आप एक दिन में 4 से 5 संतरे खा रहें हैं, तो इससे शरीर में फाइबर की मात्रा कुछ ज़्यादा हो जाएगी। जिससे पेट खराब, पेट में दर्द, पेट में सूजन और मतली जैसी समस्याएं शूरू हो सकती हैं। ज़रूरत से ज़्यादा विटामिन-सी का सेवन सीने में जलन, उल्टी, नींद न आना और दिल का दौरा पड़ने जैसा जोखिम बढ़ा सकता है।

एक दिन में कितने संतरे खाना ठीक है?

एक दिन में 1 या 2 संतरे से ज़्यादा का सेवन नहीं करना चाहिए।

कुछ गंभीर मामलों में, ये उल्टी और सीने में जलन का कारण बन सकता है। उच्च पोटेशियम के स्तर वाले लोगों को भी संतरे का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

संतरा प्रकृतिक तौर पर एसीडिक होता है, जिससे गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) से पीड़ित लोगों के पेट में जलन हो सकती है। जीईआरडी से पीड़ित लोगों को संतरे का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

संतरे में पोटैशियम का स्तर कम होता है, लेकिन अगर शरीर में पहले से ही बहुत अधिक पोटैशियम है, तो ये हाइपरक्लेमिया नामक संभावित गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है।

Tags:

health lifestyle hindi newsHealth Tipshealthy lifestyleOrangeहेल्थ टिप्सहेल्थी लाइफस्टाइल
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue