Hindi News / Health / Pneumonia Symptoms Burning Sensation In Chest Or Cough Fever Is It A Sign Of Silent Killer

सावधान! सीने में जलन या खांसी-बुखार, कहीं ये 'साइलेंट किलर' निमोनिया का संकेत तो नहीं?

Pneumonia symptoms: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है। निमोनिया बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी के शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। हालांकि, निमोनिया किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Pneumonia symptoms:आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है। निमोनिया बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी के शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। हालांकि, निमोनिया किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। आइए इस बीमारी के कुछ लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

निमोनिया के सामान्य लक्षण

खांसी या बुखार जैसे लक्षण निमोनिया की ओर इशारा कर सकते हैं। अगर आपको ठंड लग रही है, तो आपको ऐसे लक्षणों को नज़रअंदाज़ करने की गलती नहीं करनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिन भर बहुत ज़्यादा थकान महसूस होना या ऊर्जा की कमी महसूस होना ख़तरे का संकेत साबित हो सकता है।

बाबा रामदेव को 50 साल से नहीं लगा कोई रोग, अभी भी हैं सुनहरे काले बाल, क्योंकि डाइट में हमेशा शामिल होती है ये 3 सब्जियां जो कांटती है हर रोग!

Pneumonia symptoms:

सांस लेने में तकलीफ़

क्या आपको सांस लेने में तकलीफ़ महसूस हो रही है या फिर आपके सीने में दर्द हो रहा है? अगर हाँ, तो हो सकता है कि आप इस बीमारी के शिकार हो गए हों। सिर दर्द भी निमोनिया की ओर इशारा कर सकता है। इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द, ऐसा लक्षण भी इस गंभीर बीमारी का संकेत साबित हो सकता है।

पेट फूलकर बन जाता है कुप्पा? खाते ही आने लगती है उल्टी तो भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड्स वरना हो सकता है गैस का धमाका!

ध्यान देने वाली बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जी मिचलाना या उल्टी भी निमोनिया का लक्षण हो सकता है। अगर आपको एक साथ ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, तो आपको समय रहते सावधान हो जाना चाहिए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी का जल्द से जल्द पता लगाना और इसका इलाज शुरू करना बहुत ज़रूरी है। ऐसे लक्षणों को मामूली समझना और उन पर ध्यान न देना आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

मोटापा और डायबिटीज का गेम ओवर! सिर्फ एक इंजेक्शन से घटेगा 22 किलो तक वजन, कीमत भी अमेरिका से 80% सस्ती

Tags:

Pneumonia symptoms
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue