ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Face Bleach: घर पर ही इन 6 आसान तरीको से करें होममेड ब्लीच तैयार, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

Face Bleach: घर पर ही इन 6 आसान तरीको से करें होममेड ब्लीच तैयार, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 8, 2022, 11:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Face Bleach: घर पर ही इन 6 आसान तरीको से करें होममेड ब्लीच तैयार, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

Homemade Face Bleach

Homemade Face Bleach: अक्सर महिलाएं ब्लीच करवाने के लिए पार्लर ही जाती हैं। वहीं, कईं बार ब्लीच करवाने से स्किन पर रैशेज और इचिंग की समस्या का भी सामना करना पड़ जाता है। दरअसल, क्रीम में मौजूद केमिकल की वजह से स्किन डैमेज हो जाती है। चाहें तो आप घर पर भी खुद से नेचुरल ब्लीच बना सकती हैं। इससे आपकी स्किन खराब नहीं होगी और नेचुरल ग्लो भी मिलेगा। यहां जाने इन आसान तरीको से होममेड ब्लीच कैसे तैयार करें।

इन 6 आसान तरीको से करें होममेड ब्लीच तैयार

  1. दही आपके स्किन के लिए नेचुरल ब्लीच का काम करता है। दही को एक सूती कपड़े में बांध कर छान लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी मिला दें। इस दही से चेहरे पर मसाज करें। आपका स्किन ग्लो करेगा।
  2. पपीते का ब्लीच चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। पके पपीते के छोटे- छोटे टुकड़े काट कर मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 से 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
  3. संतरे के छिलके चेहरे को नेचुरल ग्लो देने में काफी सहायक है। इसमें प्रचुर मात्रा में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। संतरे के छिलके से आप ब्लिच बना सकते हैं। सबसे पहले आप इसके छिलके को धूप में सूखा लें, फिर इसका पाउडर बना लें। अब इसमें दूध और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें। आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
  4. नींबू, खीरा, टमाटर, और आलू का रस एक बर्तन में रख लें और इसमें तीन-चार चम्मच चावल के आटे को अच्छी तरह मिला दें, ताकि पेस्ट बन जाएं। तैयार है आपका नेचुरल ब्लीच। इसे चेहरे पर लगाएं। इसे सूख जाने पर साफ पानी से चेहरे को धो लें।
  5. आप टमाटर का ब्लीच घर पर बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले टमाटर के पल्प को निकाल लें। अब इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिला दें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।
  6. खीरे और नींबू के रस को एक साथ मिला लें, फिर इसे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर पानी से धो लें। ये आपके चेहरे के लिए नेचुरल ब्लीच का काम करता है।

Tags:

beautyBeauty TipsBeauty Tips In Hindifashion and beautyGlowing skinlifestyle hindi newsskin care tipsSkin Care Tips In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT