Hindi News / Health / Remedies For 15 Days Stone Will Disappear Miraculous Ayurvedic Remedy

बस 15 दिन कर लें ये उपाय, गायब हो जाएगी पथरी! बिना दवा-ऑपरेशन आजमाएं ये चमत्कारी आयुर्वेदिक नुस्खा

Stone in Urinary Bladder: खराब खान-पान और खराब लाइफस्टाइल के कारण इन दिनों बड़ी संख्या में लोग पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Stone in Urinary Bladder: खराब खान-पान और खराब लाइफस्टाइल के कारण इन दिनों बड़ी संख्या में लोग पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके इलाज के लिए लंबे समय तक दवाइयां लेनी पड़ती हैं। समस्या बढ़ने पर ऑपरेशन तक की नौबत आ सकती है। ऐसे में आप आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। किडनी स्टोन के मरीज को तेज दर्द सहना पड़ता है। शरीर में ऐसा तब होता है जब शरीर में मौजूद मिनरल्स, लवणों के साथ मिलकर सख्त क्रिस्टल बना लेते हैं।

ये क्रिस्टल किडनी में जमा होकर पथरी में बदल जाते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर रॉबिन शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बिना दवा या ऑपरेशन के 15 दिन में पथरी निकालने का आयुर्वेदिक तरीका बताया है। उन्होंने दावा किया है कि इस उपाय से बार-बार होने वाली यूटीआई की समस्या भी ठीक हो जाएगी।

हर साल 33 घंटे तक घटती नजर आएगी इंसानो की नींद…नेचर कम्युनिकेशंस की इस ताजा रिपोर्ट किया हर आदमी को सन्न, जानें वजह?

Stone in Urinary Bladder: बस 15 दिन कर लें ये उपाय

मूत्र मार्ग में पथरी होने पर क्या होता है?

मूत्र मार्ग में पथरी होने पर कई बार यह मूत्र मार्ग में ही फंस जाती है। जब पथरी का आकार बहुत छोटा होता है तो आमतौर पर दवा और तरल पदार्थ के सेवन से यह निकल जाती है। हालांकि, इस दौरान मरीज को बहुत तेज दर्द होता है। लेकिन जब इस पथरी का आकार बड़ा हो जाता है तो इसे निकालने के लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है।

किडनी स्टोन के लक्षण

  • पेशाब में खून आना
  • कमर में दर्द
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द
  • कमर के एक तरफ तेज दर्द
  • बार-बार पेशाब आना
  • पेशाब का रंग बदलना
  • मतली-उल्टी
  • बुखार
  • ठंड लगना

मूत्रमार्ग में पथरी होने के कारण

  • पानी कम पीना
  • सोडियम (नमक) का अधिक सेवन करना
  • ऑक्सालेट (पालक, टमाटर) खाना
  • प्रोटीन का सेवन
  • आनुवांशिक कारण
  • कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थ
  • मांस और प्रोटीन का अधिक सेवन करना
  • कुछ दवाएं और बीमारियां

8 महीनों तक इस शख्स ने खाया सिर्फ मीट-मक्खन, निकाली अनोखी डायट, फिर शरीर के साथ जो हुआ देखकर फटी रह गईं आखें

पथरी निकालने का आयुर्वेदिक तरीका

  • इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
  • दो से तीन चम्मच कुल्थी दाल
  • 2 गिलास पानी
  • थोड़ा सा सेंधा नमक
  • थोड़ा सा भुना जीरा

ऐसे बनाएं

  • एक पैन में पानी गर्म करें और कुल्थी दाल डालें
  • इसे तब तक उबालें जब तक पानी की मात्रा एक कप के बराबर न रह जाए
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक डालें
  • भुना जीरा डालें। इसे ऐसे मिलाएं

बस एक बीज और 100 बीमारियों की छुट्टी! इस हरी चीज का जादू जानकर रह जाएंगे दंग, जड़ से करतै है सफाया

Tags:

stone in urinary bladder
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue