Hindi News / Health / Remedies For Healthy Hair If You Are Troubled By The Problem Of Hair Then Follow These Home Remedies You Will Get Shocking Results

Remedies For Healthy Hair: बालों की समस्या से हो रहे परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा चौकाने वाला रिजल्ट

India News (इंडिया न्यूज़), Remedies For Healthy Hair: बॉडी फिट होने के साथ साथ हमारे बालों का भी हेल्दी होना बहुत जरूरी है क्योंकि बालों से किसी की भी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं लेकिन आज के टाइम में बालों का लगातार पतला होना और वॉल्यूम कम होते जाना अब एक आम समस्या […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Remedies For Healthy Hair: बॉडी फिट होने के साथ साथ हमारे बालों का भी हेल्दी होना बहुत जरूरी है क्योंकि बालों से किसी की भी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं लेकिन आज के टाइम में बालों का लगातार पतला होना और वॉल्यूम कम होते जाना अब एक आम समस्या बन गई है। हमें आपको ये बात बताने की जरूरत नहीं है कि हमारे गिरते बालों की वजह कैमिकल्स और पैस्ट्रीसाइट्स हैं। जिनका इस्तेमाल लगातार हमारी लाइफ में बढ़ रहा है। ऐसे में देसी नुस्खे ही हमें इनसे बचा सकते हैं इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको बालों की सुंदरता के लिए आसान तरीके बताने वालें हैं।

बालों में करें दही का प्रयोग

अगर आपके बाल रूखे, बेजान और पतले हो गए हैं तो आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से दही लें, सादे दही में एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर तैयार मिक्सचर को बालों पर लगाएं। फिर 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से बालों में अच्छी तरह शैंपू कर लें। यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जिसका असर आपको पहली ही बार में नजर आने लगेगा।

Baba Ramdev Tips: कब्ज और आंतों की गंदगी को जड़ से कर देगा खत्म, खाली नहीं जाएगा बाबा रामदेव का ये नुस्खा

Healthy Hair

हिना बालों के लिए रामबाण

हाथों पर लगाई जानेवाली हिना सदियों से बालों की देखभाल और रंगत बनाए रखने के भी काम आती है। हिना से बालों की सिर्फ कंडीशनिंग ही नहीं होती है। बल्कि यह बालों को घना दिखाने में भी मददगार है क्योंकि यह बालों को मोटा करती है और उन्हें वॉल्यूम देती है इसलिए आप महीने में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेथी दाना लगाएं

दही के अलावा मेथी दाना में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। आपको शायद पता हो कि बालों की सेहत के लिए प्रोटीन सबसे जरूरी है। साथ ही मेथी में निकोटिनिक एसिड कंटेंट भी होता है। जो बालों में डैंड्रफ नहीं होने देता और हेयर फॉल को भी रोकता है। इसे बालों में लगाने के लिए दो चम्मच मेथी दाना रात को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें तैयार पेस्ट में 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं और फिर इस मिक्सचर को 30 मिनट के लिए बालों में लगा लें। इसके सूखने के बाद अच्छी तरह से शैंपू कर लें। सप्ताह में 3 बार ऐसा करने से आपके बाल घने और शाइनी होगें।

प्याज का रस लगाएं

प्याज का रस बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। आप सप्ताह में दो से तीन बार अपने बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं क्योंकि इसमें मौजूद डायट्री सल्फर नए बाल उगाने और उगे हुए बालों को पोषण देने का काम करता है। जिससे बाल घने और सेहतमंद नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें- Tomato Gel At Home: घर में करें टमाटर के जैल का इस्तेमाल, टैनिंग दूर करने में मिलेगी मदद

Tags:

hairHair CareHair Care TipsHair Care Tips In HIndihair tipsIndia News Desh Ki Dhadkan India News इंडिया न्यूज़Stress
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue