संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
डायबिटीज से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक कई दवाइयों पर सरकार ने लगाई रोक, साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन!
अगर रहना है जीवन भर हेल्दी तो भूलकर भी मत खा बैठिएगा चिकन ये हिस्सा, शरीर का ऐसा हाल कर देगा कि…?
दिमाग में बनने लगे हैं खून के थक्के? पहले हीं हो जाएं सावधान वरना जा सकती है जान, इन चीजों से हो सकता है कनेक्शन!
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
शरीर के इस सेंसेटिव हिस्से में कैंसर लेकर फिर रहे Gen-Z, जानें खुद मौत को कैसे दे रहे न्योता?
Side Effects of Eating Too Many Almonds बादाम को हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स माना जाता है। कई इंटेलेक्चुअल एबिलिटी से भरपूर इस ड्राई फ्रूट का सेवन लोग बेहतर सेहत के लिए करते आए हैं। सबसे प्रचलित ड्राई फ्रूट माना जाने वाले इस बादाम को कई तरह से प्रयोग में लाया जाता है। बादाम तेल, बादाम बटर, बादाम मिल्क या कच्चा बादाम आदि कई रूप में इसका प्रयोग किया जाता है इसमें भरपूर मात्रा में कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, मोनोसैचुरेटेड फैट, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन ई आदि होते हैं।
इसके अलावा, ये हमारे शरीर में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, जिंक, पोटैशियम, सेलेनियम, फॉलिक एसिड जैसे जरूरी तत्वों की भी आपूर्ति करता है। इतने सारे फायदों के अलावा इसके सेवन से साइड इफेक्ट्स भी हैं। क्योरजॉय के मुताबिक, अगर आप अधिक मात्रा में बादाम का सेवन करें तो आप कई समस्याओं के शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ हेल्थ कंडीशन है जिसमे आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए। (Side Effects of Eating Too Many Almonds)
बादाम में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। साथ ही इसकी तासीर भी काफी गर्म होती है। ऐसे में अगर इसका अधिक सेवन किया जाए तो पेट में गैस, एसिडिटी, कब्ज, पेट में जलन आदि की समस्या बढ़ सकती है। (Side Effects of Eating Too Many Almonds)
अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और दवाओं का सेवन करते हैं तो आपको बादाम का सेवन सोच समझ कर करना चाहिए। क्योंकि कुछ दवाओं के साथ बादाम का सेवन नुकसानदेह हो सकता है। दरअसल बादाम में प्रचुर मात्रा में मैंग्नीज पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर की समस्या को बढ़ सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें। (Side Effects of Eating Too Many Almonds)
अगर आप माइग्रेन की समस्या से परेशान रहते हैं तो हो सकता है कि बादाम का सेवन ट्रिगर की तरह काम करे। दरअसल बादाम में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है जो अगर शरीर में अधिक मात्रा में पहुचने लगे तो सिरदर्द, थकान और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। इसलिए माइग्रेन के मरीज इसका सेवन सोचसमझ कर ही करें। (Side Effects of Eating Too Many Almonds)
किडनी स्टोन की समस्या से पीड़ित लोगों को उन फूड्स को खाने की बचने की सलाह दी जाती है जिसमें ऑक्सलेट मौजूद होता है। आपको बता दें कि बादाम में ऑक्सलेट पाया जाता है। ऐसे में अगर आप किडनी स्टोन की समस्या को नहीं बढाना चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना इसे ना लें। (Side Effects of Eating Too Many Almonds)
Also Read : Exercise is Necessary with Fasting, उपवास से पहले ज्यादा खाने से नहीं होता फायदा
Also Read : Lungs Damage Treatment नए ‘माइक्रो आरएनए’ को टारगेट कर फेफड़े से जुड़ी बीमारियों का इलाज होगा आसान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.