ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy प्रेग्नेंसी के दौरान पेरासिटामोल का इस्तेमाल होने वाले बच्चे पर पड़ सकता है भारी

Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy प्रेग्नेंसी के दौरान पेरासिटामोल का इस्तेमाल होने वाले बच्चे पर पड़ सकता है भारी

BY: Mukta • LAST UPDATED : September 28, 2021, 8:01 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy प्रेग्नेंसी के दौरान पेरासिटामोल का इस्तेमाल होने वाले बच्चे पर पड़ सकता है भारी

Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy

Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy अगर आपको अक्सर पेरासिटामोल लेने की आदत हैं तो संभल जाएं। प्रेग्नेंट महिलाओं को पेरासिटामोल नहीं लेनी चाहिए। एक्सपर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रेगनेंसी के दौरान पेरासिटामोल लेने से पेट में भ्रूण का विकास रुक सकता और उसमें कई तरह के विचार आ सकते हैं। दर्जनों रिसर्च में पेरासिटामोल का संबंध अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर, ऑटिज्म, लड़कियों में भाषा की दिक्कत और आईक्यू में कमी के साथ जोड़ा जा चुका है।

डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने इन अध्ययनों के साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए पाया है कि प्रेगनेंसी के दौरान पेरासिटामोल लेने से भ्रूण में पल रहे शिशु का विकास रुक सकता है। पेरासिटामोल के दुष्परिणामों को देखते हुए शोधकर्ताओं ने मां बनने वाली महिलाओं को आगाह किया कि अति कठिन परिस्थिति में डॉक्टरों की सलाह से ही पेरासिटामोल का इस्तेमाल करें

91 वैज्ञानिकों ने पेरासिटामोल के प्रति आगाह किया (Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy)

पेरासिटामोल की दवा बहुत सस्ती होती है जिसे महिलाएं बिना डॉक्टर की सलाह से किसी भी तरह के दर्द में ले लेती हैं। अमेरिका में 65 प्रतिशत महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान किसी न किसी तरह से इस दवा का इस्तेमाल करती हैं। इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए 91 वैज्ञानिकों ने मां बनने वाली महिलाओं को आगाह किया है कि वे ऐसा न करें। यह अध्ययन नेचर रिव्यू एंडोक्राइनोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में कई रिसर्च का हवाला देते हुए बताया गया है कि प्रेगनेंसी के दौरान पेरासिटामोल का इस्तेमाल करने से बच्चों में तंत्रिका संबंधी विकार पैदा हो जाते हैं।

Read Also : How To Control Thyroid डाइट में जरूरी बदलाव कर कंट्रोल कर सकते हैं थायराइड असंतुलन

रिप्रोडक्टिव अंगों पर असर (Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy)

यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन के डॉ केविन क्रिस्टेनसेन के नेतृत्व में पेरासिटामोल के इंसान और जानवरों पर असर को लेकर यह अध्ययन किया गया है। इसमें 1995 से लेकर 2020 तक के आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया कि प्रेगनेंसी के दौरान पेरासिटामोल का इस्तेमाल करने से बच्चों की मानसिक क्षमता पर असर पड़ता है और उसकी सीखने की क्षमता प्रभावित होती है।

रिसर्च में यह भी पाया गया कि पेरासिटामोल के इस्तेमाल से बच्चे में रिप्रोडक्टिव और यूरोजेनिटल डिसऑर्डर हो सकता है। इसमें बच्चे का यूरेथ्रा (मूत्र छिद्र) जनन अंग के टिप पर नहीं खुलता। कई मामलों में टेस्टीकुलर कैंसर का भी खतरा रहता है।

(Side Effects Of Paracetamol During Pregnancy)

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Paracetamol

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT