Hindi News / Health / Suffering From High Blood Pressure Want To Save Your Life Then Be Careful These Poisonous Things Can Prove Fatal

हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं आप? अगर बचाना चाहते हैं जान तो हो जाएं सावधान, वरना ये जहरीली चीजें बन जाएंगीं काल!

Avoid Foods in High blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर जिसे अंग्रेजी में हाइपरटेंशन के नाम से जाना जाता है। दरअसल, यह एक ऐसी स्थिति है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Avoid Foods in High blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर जिसे अंग्रेजी में हाइपरटेंशन के नाम से जाना जाता है। दरअसल, यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त धमनियों पर अधिक दबाव डालता है। हाइपरटेंशन की समस्या समय के साथ हृदय रोग और स्ट्रोक जैसी कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। इससे बचने के लिए व्यक्ति को अपने खान-पान को लेकर अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी हाई बीपी के मरीज हैं तो अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने के लिए भूलकर भी अपनी डाइट में ये 5 चीजें शामिल न करें।

भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें

फ्राइड चिकन

हाई बीपी के मरीजों को अपनी डाइट में तले हुए खाद्य पदार्थों को शामिल करने से बचना चाहिए। तले हुए खाद्य पदार्थों में बहुत अधिक मात्रा में अनहेल्दी फैट होता है, इसलिए जब आप इसका सेवन करते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ता है। अधिक वजन ब्लड प्रेशर की शिकायत को बढ़ा सकता है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने तले हुए खाद्य पदार्थों को हाई ब्लड प्रेशर का मुख्य कारण माना है। शोध में कहा गया है कि खाने में मौजूद फैट और सोडियम की अधिक मात्रा खास तौर पर दिल की सेहत के लिए हानिकारक होती है।

हर साल 33 घंटे तक घटती नजर आएगी इंसानो की नींद…नेचर कम्युनिकेशंस की इस ताजा रिपोर्ट किया हर आदमी को सन्न, जानें वजह?

Avoid Foods in High blood Pressure: हाई ब्लड से जूझ रहे हैं आप?

केचप

अगर अब तक आप यही सोचते आ रहे हैं कि ज़्यादा नमक खाने से बीपी की समस्या होती है और केचप स्वाद में मीठा होता है, तो आप गलत हैं। केचप भी नमकीन चीज़ों में से एक है। आपको बता दें कि एक चम्मच केचप में 190 मिलीग्राम सोडियम मौजूद होता है।

सेहत के लिए गुणों का खजाना है ये फल, आसपास भी नहीं फटकेगी कोई बीमारी

पिज्जा

हाई बीपी में पिज्जा खाने से बचें। पिज्जा खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।

पॉपकॉर्न

अगर आपको हाई बीपी की शिकायत है और आप अपनी पसंदीदा मूवी देखते हुए बटर रिच पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं, तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल दें। कैलोरी और सोडियम से भरपूर ये बटरी पॉपकॉर्न आपके रक्तचाप को बढ़ा सकते हैं।

सर्दियों में हथेलियों को रगड़ने से दूर हो जाती हैं ये बीमारियां, साथ-साथ मिलते हैं ये गजब के अन्य फायदे

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

Foods and Drinks to Avoid with High Blood Pressurefoods to avoid if you have high blood pressurefried chickenhealth alertIndia newsindianewslatest india newsNewsindiatoday india newstomato ketchupworst foods for high blood pressure
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue