suhagrat tips
Suhagrat Tips: भारतीय शादियों में कई रीति-रिवाज़ और परंपराएं होती हैं और इन सबके पीछे कोई न कोई हैरान कर देने वाली बात छिपी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं एक ऐसी ही परंपरा के बारे में जो आपने फिल्मों में भी देखी होगी. हम बात कर रहे हैं शादी की पहली रात दूध परोसने की. कुछ लोगों का कहना है कि इससे सेक्स पावर बढ़ती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि अच्छी नींद के लिए रात में दूध पिलाया जाता है. दूध के पोषण मूल्य के बारे में तो हम सभी जानते हैं, अब यहां हम जानेंगे कि आखिर क्या वजह है कि शादी की रात दूध परोसा जाता है.
खास बात ये है इस दूध में केसर और बादाम भी मिलाए जाते हैं. कुछ लोग इसमें सौंफ भी मिलाते हैं. लेकिन इसमें असली जादू केसर का ही होता है, लेकिन लोग इसे एक परंपरा के रूप में लेते हैं,आपको बता दें कि इसके पीछे का कारण वैज्ञानिक है और दूध के आश्चर्यजनक लाभ भी हैं. यह कोई साधारण दूध नहीं है, बल्कि इसमें केसर, चीनी, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, बादाम, सौंफ और अन्य चीजें डालकर इसे अच्छी तरह उबाला जाता है और फिर जब यह गुनगुना हो जाता है, तो इसे दूल्हे को पीने के लिए दिया जाता है.
इसका उल्लेख कामसूत्र सहित कई ग्रंथों में मिलता है. ऐसा माना जाता है कि यह संभोग के लिए ऊर्जा और सहनशक्ति प्रदान करता है. ऐसा युगल की पहली रात के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जाता था. जब दूध को उबाला जाता है, तो उसमें से ऐसे तत्व निकलते हैं जो रोमांस को बढ़ाते हैं. ऐसा माना जाता है कि दूध पीने से घबराहट कम होती है और जोश और उत्तेजना बढ़ती है.
शादी के दौरान थके हुए जोड़े को दूध, केसर और पिसे हुए बादाम ऊर्जा प्रदान करते हैं. दूध और बादाम में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर को ताकत देता है. टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन जैसे सेक्स हार्मोन्स को बढ़ाने के लिए प्रोटीन की ज़रूरत होती है. ऐसा माना जाता है कि दूध में मिलाए गए केसर और बादाम की खुशबू इन हार्मोन्स को सक्रिय करती है और दूल्हे का मूड अच्छा करती है. इसके अलावा, दूध में काली मिर्च, सौंफ और हल्दी भी मिलाई जाती है. दूध, केसर और बादाम का यह मिश्रण कामोत्तेजक माना जाता है जो सेक्स ड्राइव और कामेच्छा को बढ़ाता है.
Santa Claus Live Tracking: हर साल, क्रिसमस ईव की आधी रात से शुरू होकर, NORAD सांता…
IND W vs SL W 3rd T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा…
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और…
ISRO BlueBird-2 Satellite: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है और इसका…
Headache Causes Symptoms Hindi: लोगों में सिरदर्द का होना एक आम समस्या है. यहां पर…
RRTS Viral MMS Case: पुलिस ने उस कपल की पहचान कर ली है जो चलती रैपिड…