इंडिया न्यूज:
शरीर के थमोर्डायनमिक्स को ठीक रखने और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए गर्मियों में पसीना निकलना जरूरी है। लेकिन कई लोगों पसीना ज्यादा निकलता है, जो गलत भी है। आजकल बाजारों में हर प्रकार के डियोड्रेंट व टेल्कम पाउडर मिलते हैं, लेकिन डियोड्रेंट और टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से पसीना निकलना बंद नहीं होता बल्कि इसकी वजह से शरीर में पसीना सूख जाता है और शरीर बदबू का कारण बन जाता है और नुकसान पहुंचाता है।
ऐसा होने से त्वचा में फुंसियां होती है, रैशेज आते हैं और अर्टिकेरिया जैसे स्किन डिजीज की समस्या होने लगती है। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से नुस्खे आजमाना चाहिए कि पसीने की बदबू से आपको शर्मिदा न होना पड़े।
स्वेद ग्रंथियों यानी ग्लैंड्स की वजह से पसीना निकलता है। भावनात्मक उत्तेजनाओं के कारण ये ग्रंथियां एक्टिव होकर पसीना पैदा करती है। जब पसीना त्वचा पर चिपक जाए, तो बैक्टीरिया का संक्रमण होता है और बदबू आती है। पसीने में नमक की मात्रा होने की वजह से ही बदबू आती है।
पसीने में नमक की मात्रा होने की वजह से ही बदबू आती है। नहाने के पानी में एक चुटकी नागरमोथा यानी मुश्ता डालकर नहाएं। इससे पसीना कम आएगा और शरीर से खुशबू आएगी। नागरमोथा को आधा-आधा चम्मच सुबह-शाम खाने में लिया जाए। तो इससे भी पसीना कम आता है और बदबू कम आती है।
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…