Hindi News /
Health /
Symptoms Of Vaccine Resistance In New Variant Mu Of Corona
कोरोना के नए वेरिएंट 'एमयू' में वैक्सीन प्रतिरोध के लक्षण
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘एमयू’ में वैक्सीन प्रतिरोध के संभावित लक्षण दिखे हैं। संगठन ने वायरस के नए रूप को ‘वेरिएंट आॅफ इन्ट्रस्ट’ की कैटेगरी में रखते हुए कहा है कि इस पर करीब से निगाह रखी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र […]
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘एमयू’ में वैक्सीन प्रतिरोध के संभावित लक्षण दिखे हैं। संगठन ने वायरस के नए रूप को ‘वेरिएंट आॅफ इन्ट्रस्ट’ की कैटेगरी में रखते हुए कहा है कि इस पर करीब से निगाह रखी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को साप्ताहिक बुलेटिन में यह बात कही। एमयू को इसके वैज्ञानिक नाम बी.1.621 से भी जाना जाता है। इसे 30 अगस्त को डब्ल्यूएचओ की निगरानी सूची में रखा गया था और यह कई म्यूटेशन से बना हुआ है, जो इम्यून को चकमा देने की क्षमता की ओर इशारा करता है। इसने यह भी कहा है कि म्यूटेशन की व्यापकता को उचित महत्व देना चाहिए, क्योंकि सभी देशों में सही सिक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं है। यूएन एजेंसी ने हालांकि यह भी साफ किया कि ‘इम्यून को चकमा’ देने की क्षमता और वैक्सीन प्रतिरोध को लेकर और अधिक शोध की आवश्यकता है।