संबंधित खबरें
पत्नी को हुए कैंसर के बाद Navjot Singh Sidhu ने दी ऐसी सलाह…बोले- '10-12 नीम के पत्ते, सेब का सिरका और फिर स्टेज 4 कैंसर छू'
कहीं आप भी तो रोज नहीं खाते हैं रोज पत्तागोभी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानिए न्यूरोलॉजिस्ट से बचने का आसान तरीका
30 साल पुरानी Blood Pressure की बीमारी को मात्र 15 दिन में ठीक कर देगा ये एक देसी उपाय, 2 महीने में तो शरीर हो जाएगा हर रोग से मुक्त
6 दिनों के अंदर जड़ से खत्म हो जाएगा बवासीर, जो कर लिया इन 2 चीजों का सेवन, जिंदगीभर के लिए पाइल्स से मिल जाएगा छुटकारा!
क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!
इन 5 कारणों से सिकुड़ जाता है मर्दों का लिंग, अगर समय रहते हो गए सचेत तो वैवाहिक जीवन में पाएंगे चरम सुख
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पहले के समय में लोगों को अपने छोटे से बड़े काम के लिए पूरा दिन लग जाता था। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे डिजिटल सुविधाएं भी मिलने लगी हैं। बता दें डिजिटल के जमाने में अब घंटों डॉक्टर से मिलने का इंतजार भी कम होता जा रहा है। अब घर बैठे डॉक्टर से बात करने की सहूलियत ने समय और पैसे दोनों की बचत की है। आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएं कि टेली मेडिसिन (tele medicines ) सुविधा के बारे में। इस सुविधा से डॉक्टर से बात करना और दवाइयां लेना कैसे आसान हो गया है।
टेली मेडिसिन सुविधा में वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह लेनी होती है, इसलिए अपॉइंटमेंट मिस नहीं होता। देर रात किसी भी समस्या के दौरान डॉक्टर की सलाह मिल जाती है और परिवार राहत महसूस करता है। छोटे शहर में रहकर भी बड़े शहरों के विशेषज्ञों से वीडियो के जरिए स्वास्थ पर सलाह ली जा सकती है। बेवजह हॉस्पिटल या क्लिनिक जाने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे समय और पैसे दोनों बचाते हैं।
2021 में केंद्र सरकार ने भी डिजिटल हेल्थ केयर पर तेजी से काम करना शुरू किया है, जिसके बाद से कई सरकारी हॉस्पिटल में टेली-मेडिसिन की सुविधा शुरू हो चुकी है। टेली मेडिसिन सुविधा की शुरूआत कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार ने की थी। यह सुविधा इसलिए दी गई थी ताकि कोरोना संक्रमित मरीज घर बैठे डॉक्टर की सलाह ले सके और लो इम्युनिटी वाले लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।
(tele medicines facilities for women) महिलाओं के साथ कई शारीरिक समस्या होती है, जिसे वह घर के पुरुषों से बात करने में संकोच करती हैं। इसी झिझक की वजह से कई बार सेहत की छोटी-छोटी परेशानियां गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए यह सुविधा बेहतर है। टेली-मेडिसिन के जरिए महिलाएं बेझिझक खुलकर अपनी समस्या बता सकती हैं और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास चेकअप और दवाओं के लिए जा सकती हैं।
Also Read : Union Government on Covid 19 केंद्र सरकार ने 28 फरवरी तक बढ़ाए प्रतिबंध
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.