संबंधित खबरें
क्या आपके पेशाब में भी आया है कभी एक बूंद भी खून? इस 1 बड़ी बीमारी का आगाज़ है ये संकेत!
थाइराइड को जड़ से चूस जाएंगी इस पेड़ की 21 पत्तिया…21 दिन नियम से कर लीजिये इसका सेवन और देखिये कमाल!
मर्दों की थकी हुई नसों मे भर देगा जान ये सस्ता सा हरा पत्ता, 10 घोड़ो जैसी ताकत देकर बना देगा शरीर को फौलादी!
आटा गूथते वक्त मिलाएं ये एक चीज, चूस कर निकाल देगी नसों में फंसा गंदा कोलेस्ट्रॉल, सफाचट होगी सारी गंदगी
क्या आपको भी है बबासीर? हाँ तो अब मिलेगा परमानेंट छुटकारा! ये 1 घरेलू उपाय दिलाएगा आपको पक्का इलाज
शौच के समय होती है जलन और दर्द तो आपके शरीर में भी पनप रहा है भगंदर? जानें इसके लक्षण, कारण और पूरा इलाज
India News (इंडिया न्यूज़), Yoga for Diabetes, दिल्ली: डायबिटीज का कहर लोगों पर दिन पर दिन बढता जा रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर इससे किस तरह से बचा जा सकता है। डायबिटीज में सावधानी बरतना सबसे जरूरी है अपने खानपान और डेली रूटीन का खास ख्याल रखना पङता है। डाय़बिटीज में जरा सी लापरवाही आप पर भारी पङ सकती है। यही वजह है हम आपके लिए रोजाना डायबिटीज से बचने के अलग अलग उपाय लाते रहते हैं।
अगर आप डायबिटीज को कंट्रोल या इससे बचे रहना चाहते हैं। तो योग और प्राणायाम से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। अगर आप 21 दिनों तक लगातार ऐसा करते हैं। तो ब्लड शुगर लेवल को 300 से घटाकर 250 एमजी/डेसीली. तक किया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर आप किस तरह से अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
डायबिटीज का मतलब है ब्लड में शुगर लेवल का मात्रा से ज्यादा होना इसलिए अगर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर लिया जाए। तो डायबिटीज की गंभीर स्तिथि से बचा जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ सावधानियाँ बरतनी होंगी। आप हर वो एक्सरसाइज कर सकते हैं जिसमें गहरी साँस ली जाती है। इस तरह की एक्सरसाइज डायबिटीज को कंट्रोल करती है। इसके लिए आप योग, प्राणायाम, वॉक, स्विमिंग और डांस कर सकते हैं। अगर आप रोजाना एक घंटे की एक्सरसाइज करते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल में रहेगा।
एक्सरसाइज करने से ना सिर्फ ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। बल्कि इससे बॉडी में इंसुलिन की मात्रा को भी बढाया जा सकता है क्योंकि एक्सरसाइज करने से बॉडी में इंसुलिन बनाने की क्षमता बढ जाती है। वहीं एक्सरसाइज के साथ साथ आपकी डाइट भी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए काफी मायने रखती है। साथ ही डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए भी हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। ऐसे में आप अपनी डाइट में दिनभर खाए जाने वाले अनाज की जगह पर फल और कच्ची सब्जियों की ज्यादा से ज्यादा मात्रा लें। आप करीब 50% से ज्यादा फल और सब्जियाँ लें और बाकी की डाइट में अनाज लें। अगर आप इस तरह की डाइट लेते हैं तो ब्लड शुगर लेवल को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही अगर आप डायबिटीज से बचे हुए हैं तो आपको डायबिटीज होने का खतरा भी कम रहता हैं।
एक हेल्दी डाइट के लिए जरूरी है एक सटीक प्लान। इसके लिए आप सबसे पहले सुबह के नाश्ते या दोपहर 12 बजे तक के खाने में सिर्फ फल ही खाएं। वहीं लंच और डिनर के टाइम आप ज्यादा से ज्यादा कच्ची सब्जियाँ ही खाएं और इनके साथ आप कम तेल मसाले में बना घर का खाना ही खाएं। डायबिटीज में आपको बाहर के तले भुने खाने से बचना चाहिए। साथ ही ध्यान रहे आपको नॉनवेज खाने को डाइट में शामिल नहीं करना है।
ये भी पढ़े: कॉफी, जूस या दही से होती है दिन की शुरुआत तो हो जाए सावधान, ये चीजें कर सकते हैं नुकसान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.