हेल्थ

Yoga for Diabetes: मधुमेह में सहायक है ये 5 योगासन, हाई शुगर को कम करने की रखता है ताकत

India News (इंडिया न्यूज़), Yoga for Diabetes, दिल्ली: डायबिटीज का कहर लोगों पर दिन पर दिन बढता जा रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर इससे किस तरह से बचा जा सकता है। डायबिटीज में सावधानी बरतना सबसे जरूरी है अपने खानपान और डेली रूटीन का खास ख्याल रखना पङता है। डाय़बिटीज में जरा सी लापरवाही आप पर भारी पङ सकती है। यही वजह है हम आपके लिए रोजाना डायबिटीज से बचने के अलग अलग उपाय लाते रहते हैं।

अगर आप डायबिटीज को कंट्रोल या इससे बचे रहना चाहते हैं। तो योग और प्राणायाम से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। अगर आप 21 दिनों तक लगातार ऐसा करते हैं। तो ब्लड शुगर लेवल को 300 से घटाकर 250 एमजी/डेसीली. तक किया जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर आप किस तरह से अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।

योग से ब्लड में शुगर को रखें कंट्रोल

डायबिटीज का मतलब है ब्लड में शुगर लेवल का मात्रा से ज्यादा होना इसलिए अगर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर लिया जाए। तो डायबिटीज की गंभीर स्तिथि से बचा जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ सावधानियाँ बरतनी होंगी। आप हर वो एक्सरसाइज कर सकते हैं जिसमें गहरी साँस ली जाती है। इस तरह की एक्सरसाइज डायबिटीज को कंट्रोल करती है। इसके लिए आप योग, प्राणायाम, वॉक, स्विमिंग और डांस कर सकते हैं। अगर आप रोजाना एक घंटे की एक्सरसाइज करते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक कंट्रोल में रहेगा।

डाइट भी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जरुरी

एक्सरसाइज करने से ना सिर्फ ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। बल्कि इससे बॉडी में इंसुलिन की मात्रा को भी बढाया जा सकता है क्योंकि एक्सरसाइज करने से बॉडी में इंसुलिन बनाने की क्षमता बढ जाती है। वहीं एक्सरसाइज के साथ साथ आपकी डाइट भी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए काफी मायने रखती है। साथ ही डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए भी हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। ऐसे में आप अपनी डाइट में दिनभर खाए जाने वाले अनाज की जगह पर फल और कच्ची सब्जियों की ज्यादा से ज्यादा मात्रा लें। आप करीब 50% से ज्यादा फल और सब्जियाँ लें और बाकी की डाइट में अनाज लें। अगर आप इस तरह की डाइट लेते हैं तो ब्लड शुगर लेवल को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही अगर आप डायबिटीज से बचे हुए हैं तो आपको डायबिटीज होने का खतरा भी कम रहता हैं।

हेल्दी डाइट प्लान

एक हेल्दी डाइट के लिए जरूरी है एक सटीक प्लान। इसके लिए आप सबसे पहले सुबह के नाश्ते या दोपहर 12 बजे तक के खाने में सिर्फ फल ही खाएं। वहीं लंच और डिनर के टाइम आप ज्यादा से ज्यादा कच्ची सब्जियाँ ही खाएं और इनके साथ आप कम तेल मसाले में बना घर का खाना ही खाएं। डायबिटीज में आपको बाहर के तले भुने खाने से बचना चाहिए। साथ ही ध्यान रहे आपको नॉनवेज खाने को डाइट में शामिल नहीं करना है।

 

ये भी पढ़े: कॉफी, जूस या दही से होती है दिन की शुरुआत तो हो जाए सावधान, ये चीजें कर सकते हैं नुकसान

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

Delhi Assembly Election 2025:दिल्ली की CM आतिशी को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, रोड शो में PWD की गाड़ी इस्तेमाल होने पर FIR दर्ज

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी…

59 seconds ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन के हादसे के बाद, पूर्वोत्तर रेलवे का सबक; होगी निर्माणाधीन रेलवे स्टेशनों की जांच

India News (इंडिया न्यूज़), Kannauj Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर अमृत…

7 minutes ago

अमेरिका के इस कदम के बाद और भी ज्यादा ताकतवर होगा भारत, Nuclear Power के मामले में काफी पीछे रह जाएगा चीन-पाकिस्तान

भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थानों पर लगे…

9 minutes ago

छत्तीसगढ़ में 16 से 19 जनवरी तक 9 ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों को बढ़ी परेशानी

India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने 16 से 19 जनवरी 2025 तक…

13 minutes ago