Hindi News / Health / These Medicines Will Become Costlier By 12 From April 1

महंगाई पर ना दुआ काम आ रही ना दवा, 1 अप्रैल से 12% महंगी हो जाएंगी ये दवाइयां

इंडिया न्यूज़ : देश में महंगाई का आलम ये है कि अब ‘हाय-हाय’ करने से भी काम नहीं चलने वाला है। महंगाई का ये हाल है कि इन दिनों इसे कम करने के लिए लोगों की ना तो ‘दुआ’ काम आ रही है, और अब ‘दवा’ भी काम नहीं आएगी। वजह, 1 अप्रैल से देश […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ : देश में महंगाई का आलम ये है कि अब ‘हाय-हाय’ करने से भी काम नहीं चलने वाला है। महंगाई का ये हाल है कि इन दिनों इसे कम करने के लिए लोगों की ना तो ‘दुआ’ काम आ रही है, और अब ‘दवा’ भी काम नहीं आएगी। वजह, 1 अप्रैल से देश में जरूरी दवाओं की कीमत 12 प्रतिशत तक बढ़ने जा रही है। सरकार ने इस पर आदेश भी जारी कर दिए है।

1 अप्रैल से 12% महंगी हो जाएंगी ये दवाइयां

बता दें, भारत में दवाओं की कीमत को नियंत्रित रखने वाली नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 1 अप्रैल से जरूरी दवाओं के दाम 12.1218 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश दिया है। मालूम हो, एनपीपीए देश में करीब 800 दवाओं की कीमतें नियंत्रण में रखती है।

शरीर के इस हिस्से में सबसे ज्यादा जमती है चर्बी, फिर जिद्दी मोटापे का रूप लेकर पनपती है बीमारी, जानें कैसे तेजी से करें कम?

डायबिटीज से लेकर सिरदर्द तक सबकी दवा महंगी

बता दें, जिन दवाओं की कीमत बढ़ने जा रही है उसमें सामान्य पेनकिलर्स से लेकर एंटी-बायोटिक्स, एंटी-इफेक्टिव, डायबिटीज और हृदय रोग इत्यादि से जुड़ी जरूरी दवाएं शामिल हैं। खबर तो यह भी है कि सरकार के इस कदम के बाद 27 बीमारियों के इलाज में काम आने वाली अहम दवाओं की कीमत 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ सकती है।

Tags:

DrugsMedicine
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue