India News (इंडिया न्यूज़), Thirsty Throat at Midnight: अक्सर रात में तेज प्यास लगने की वजह से नींद खुल जाती है। बता दें कि इस दौरान अगर आपका गला सूख रहा होता है और आप पसीने से भीगे होते हैं, तो आपको कुछ बातों पर गौर करने की जरूरत है। इसका कारण एक तो पर्याप्त पानी न पीना होता है, जितनी शरीर को जरूरत है। इसके अलावा भी कई वजहें हैं, जिससे हमारी रात की नींद खराब हो जाती है। तो यहां जानिए इसके कारण।
इन वजहों से रात में लगती है प्यास
- प्यास की वजह से नींद खराब हो जाने के पीछे कारण है आपने दिन में पर्याप्त पानी नहीं पिया है। जबकि पूरे दिन में हमें 10 से 12 गिलास पानी पी लेना चाहिए।अगर आप ऐसा करना शुरू कर देते हैं, तो रात की नींद आपकी नहीं खराब होगी।
- इससे बचने के लिए गर्मी के मौसम में तले भुने भोजन खाने से परहेज करें। वहीं, अधिक नमक वाले स्नैक्स से भी बचें। यह सभी पानी की कमी ही नहीं करते बल्कि ब्लड शुगर लेवल भी प्रभावित करते हैं।
- नींद में उठकर प्यास लगने के पीछे का कारण दिन में बहुत तेल मसाले और नमक वाले भोजन का सेवन करना है। आपको बता दें कि मसाले और नमक शरीर में पानी की मात्रा को कम करते हैं। जिसके कारण शरीर में हाइड्रेशन लेवल गिर जाता है। ऐसे में रात को प्यास से आपकी नींद खुल जाती है ।
- शरीर में कैफीन ज्यादा होने के कारण भी होता है। जो लोग कॉफी और चाय का सेवन ज्यादा करते हैं उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है। असल में शुगर, सोडा और कैफीन शरीर में पानी के लेवल को कम करते हैं, क्योंकि इनको पीने से आप बार-बार वॉशरूम जाती हैं जिससे बॉडी में नमी की कमी हो जाती है।
Also Read:
- Fingernails Bacteria: नाखूनों में छुपे होते हैं 32 तरह के बैक्टीरिया और 28 प्रकार के फंगस! जाने क्या कहते हैं शोधकर्ता
- Moringa Leaves Water Benefits: सुबह खाली पेट मोरिंगा की पत्तियों का पानी पीने से मिलते हैं गजब के ये लाभ, जाने फायदें
- Vitamin B12: रात को नींद नहीं आने का कारण हो सकती है बी12 की कमी, जाने इसके गंभीर लक्षण, खाएं ये चीजें