Hindi News / Health / To Increase The Immunity Of Children Definitely Feed Them These 6 Things

बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें जरूर खिलाएं ये 6 चीजें

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : बच्चे खाने-पाने को लेकर बहुत नखरे करते हैं जिसकी वजह से उनको पूरा पोषण नहीं मिल पाता। ऐसे में बच्चों का पौष्टिक चीजें न खाने के कारण उन्हें आगे चलकर कई परेशानियां हो सकती हैं इसलिए माता-पिता को बच्चों की डाइट में ऐसी चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए, जिन्हें खाकर उनकी […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

बच्चे खाने-पाने को लेकर बहुत नखरे करते हैं जिसकी वजह से उनको पूरा पोषण नहीं मिल पाता। ऐसे में बच्चों का पौष्टिक चीजें न खाने के कारण उन्हें आगे चलकर कई परेशानियां हो सकती हैं इसलिए माता-पिता को बच्चों की डाइट में ऐसी चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए, जिन्हें खाकर उनकी ग्रोथ और इम्यूनिटी मजबूत हो सके। आइए, जानते हैं कौन-सी हैं वे चीजें।

रीढ़ की हड्डी का चूरा तक बना देती है इंसान की ये आदतें, जबतक लगता है पता खाट पकड़ चुका होता है मरीज

Mother and daughters preparing food

दूध

दूध बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा होती है, जिससे हड्डि्यां मजबूत बनती हैं।साथ ही दूध में विटामिन A,B2 और B12 भी होते हैं जो शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं।

अंडे

अंडे खाना बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए फायदेमंद है।इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है।अंडों में विटामिन D, फैट और आयरन होता है जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है।

ब्रोकली

ब्रोकली में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, इससे बच्चों की हड्डि‍यां मजबूत होती है।हो सकता है आपके बच्चे को इसका स्वाद पसंद नहीं आए।ऐसे में आप अपने बच्चे को इसका सूप दे सकती हैं।या फिर दूसरी सब्जिआयों के साथ मिलाकर इसकी सब्जी तैयार कर सकते हैं।

ब्लू बैरी

ब्लू बैरी खाने में बहुत स्वादिष्ट और बच्चों के लिए बेहद हेल्दी होती है। इसमें विटामिन सी और बी, आयरन, फाइबर पाया जाता है जिससे हड्डि‍यां मजबूत होती हैं। ब्लू बैरी खिलानें में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि इसे बच्चे बड़े शौक से खाते हैं।

दही

दही बढ़ते बच्चों के लिए एक जरूरी चीज है। दही हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाती है और ताकत भी देती है। दही को आप लस्सी के रूप में या फिर छाछ के रूप में अपने बच्चे को दे सकती हैं।

शकरकंद

पोषण के मामले में शकरकंद से बेहतर कुछ भी नहीं। ये आंखो के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें विटामिन ए, सी, ई, कैल्शियम, पोटैशियम और आयरन होता है।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue