Hindi News / Health / Tulsi By Smelling This 3 Diseases Are Cured

इस पत्ती को सिर्फ सूंघने भर से मिट जाती हैं 3 भयंकर बीमारियां, घर में भी उगा सकते हैं 'कलियुग की संजीवनी'

Tulsi: प्राकृतिक औषधियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हममें से ज्यादातर लोगों को सिरदर्द, पेट में कीड़े और नाक से खून आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से इन समस्याओं को ठीक किया जा सकता है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Tulsi: प्राकृतिक औषधियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हममें से ज्यादातर लोगों को सिरदर्द, पेट में कीड़े और नाक से खून आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से इन समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं ये पत्ते किस तरह कारगर हैं।

सिर दर्द का जड़ से इलाज

कुछ पत्तियां, खास तौर पर तुलसी की पत्तियां, सिर दर्द की समस्या को जड़ से खत्म कर सकती हैं। तुलसी की पत्तियां अपनी प्राकृतिक खुशबू के कारण मानसिक शांति और शारीरिक राहत प्रदान करती हैं। अगर आपको सिर दर्द है, तो तुलसी की पत्तियों को सूंघने से तुरंत आराम मिल सकता है। यह न केवल सिर दर्द को शांत करती है बल्कि मानसिक थकावट और तनाव को भी कम करती है।

बदबूदार सांस और पीले दांत कर रहे हैं शर्मिंदा? आज से ही आजमाएं ये जबरदस्त टिप्स होगा सफाया!

Tulsi: इस पत्ती को सिर्फ सूंघने भर से मिट जाती हैं 3 भयंकर बीमारियां

पेट के कीड़ों का नाश

पेट के कीड़े अक्सर बच्चों और बड़ों दोनों को परेशान करते हैं। इनकी मौजूदगी से पेट दर्द, उल्टी और अपच जैसी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। कुछ पत्तियां इन कीड़ों को नष्ट करने में बहुत कारगर होती हैं। इन पत्तियों को चाय में डालकर या कच्चा सेवन करके पेट के कीड़ों को खत्म किया जा सकता है। उदाहरण के लिए पुदीने की पत्तियां और अंजीर की पत्तियां पेट के कीड़ों को नष्ट करने में मददगार होती हैं।

नाक से खून बहना बंद करने के लिए

नाक से खून बहने की समस्या आमतौर पर मौसम बदलने, अत्यधिक गर्मी या शारीरिक कमजोरी के कारण होती है। इस समस्या का इलाज भी कुछ पत्तियों से किया जा सकता है। अगर नाक से खून बह रहा हो तो इन पत्तियों का रस नाक में डालने या पिचकारी से लगाने से नाक बंद हो सकती है। ये पत्तियां रक्त संचार को नियंत्रित करती हैं और खून बहना तुरंत बंद करने में मदद करती हैं। तुलसी के पत्ते, मेथी के पत्ते और बेल पत्र इस मामले में बेहद कारगर हैं।

इस सफेद आटे से नहीं अब नही जाएगी जान! बस रोटी बनाने से पहले जरूर मिला लें ये 3 चीजें, बढ़ते डायबिटीज को लेगा दबोच

इन पत्तों का इस्तेमाल कैसे करें

सिर दर्द के लिए: तुलसी के ताजे पत्तों को सूंघें या तुलसी के पत्तों का पेस्ट सिर पर लगाएं।

पेट के कीड़ों के लिए: पुदीने के ताजे पत्तों का रस पिएं या अंजीर के पत्ते खाएं।

नाक से खून बहने के लिए: तुलसी और बेलपत्र का रस नाक में डालें या पत्तियों का रस नाक में सिरिंज से डालें।

प्राकृतिक औषधियां, खासकर पत्तियां, हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिला सकती हैं। ये न केवल बिना किसी हानिकारक साइड इफेक्ट के प्रभावी हैं, बल्कि इनका इस्तेमाल भी आसान है। हालांकि, अगर समस्या गंभीर है या लंबे समय तक बनी रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

जड़ से लेकर फूल तक टुकड़े-टुकड़े में छिपा है अमृत! इन 4 रोगों का नोच-नोच कर करेगा सफाया, हर सांस में घोल देगा सेहत की मिश्री!

Tags:

tulsiTulsi plant
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue