Categories: हेल्थ

हल्दी-बेसन में मिला लें ये 2 चमत्कारी चीजें, एक हफ्ते में शीशे सी चमक जाएगी स्किन; चमक जाएगा चेहरा

Glowing Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता है, इसके लिए लोग पार्लर में जाकर महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स कराते हैं। इसी वजह से हम आज आपके लिए हल्दी-बेसन से जुड़ा एक असरदार नेचुरल फेस पैक लेकर आए हैं.

Skin Care Tips:  हल्दी और बेसन स्किन के लिए फायदेमंद काफी फायदेमंद होता है। इसका प्रयोग लोग सालों से करते आ रहे हैं। हल्दी और बेसन (Besan-Turmeric) का फेस पैक लगाने से आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग (Glowing Skin Care Tips) लगने लगती है। अगर आप भी ऐसी स्किन चाहते हैं तो घर में ही बिना बाहर जाए और पैसे खर्च किए आप फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आपको किचन से सिर्फ हल्दी, दही और गुलाब जल लेना है। 

घर पर ही बनाएं फेस पैक

फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले बेसन और हल्दी एक कटोरी में डाल लें। फिर दही मिलाकर उसे अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें आप गुलाब जल भी एड कर सकते हैं. सभी को एक साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को आप अपने स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं। फेस पैक तैयार होने के बाद आप पूरे चेहरे में इसे अच्छे ले लगा लें। गर्दन से लेकर माथे तक पर अच्छे से लगाएं। फिर लगभग 15 मिनट तक उसे ऐसे ही छोड़ दें और ठंडे पानी से इसे धो लें। चेहरे को अच्छे से साफ करके धोएं। इस फेस पैक को अप्लाई करने से पहले इसकी पीएच लेवल जरूर देख लें। वरना यह आपकी स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है। बेसन आपकी स्किन से तेल हटाकर उसे साफ करने में मदद करता है। ताकी आपकी स्किन फ्रेश दिखाई दे सके। हल्दी लंबे समय तक निखार बनाए रखने में मदद करती है।

शीशे सी चमक जाएगी आपकी स्किन

इस घर पर बिना पैसे खर्च किए फेस पैक से आप अपनी स्किन का निखार वापस पा सकते हैं. टैनिंग की समस्या से भी आपकों जल्द से जल्द छुटकारा मिल सकता है. दाग-धब्बों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। दही, हल्दी और बेसन में तमाम औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Preeti Rajput

प्रीति राजपूत जुलाई 2025 से India News में बतौर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। इस फील्ड में काम करते हुए करीब 2 साल पूरे हो चुके हैं। इससे पहले जनतंत्र टीवी में सब-एडिटर के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड लाइफ हिंदी (जी न्यूज) से की थी। एंटरटेनमेंट की खबरों पर अच्छी खासी पकड़ है। इसके अलावा क्राइम, राजनीति और लाइफस्टाइल की खबरे लिखने में पारंगत हैं।

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

Hussain Ustara : कौन थी लेडी डॉन सपना, जो टकरा गई दाऊद इब्राहिम से; फिर जो हुआ उससे 1988 में हिल गई पूरी मुंबई

Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie:  हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…

Last Updated: January 14, 2026 22:27:01 IST

IND vs NZ 2nd ODI: डैरिल मिचेल के शतक से जीता न्यूजीलैंड, केएल राहुल की सेंचुरी बेकार, सीरीज का फैसला इंदौर में…

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…

Last Updated: January 14, 2026 21:36:19 IST

Rishi Kapoor की वो फिल्म, जो बुरी तरह पीटी थिएटर में! आइडिया चुराकर बनी 2 फिल्में, रिलीज होते ही दोनों ने रच दिया इतिहास

Flop Film-Inspired Shah Rukh Khan Superhit Films: वो सुपर फ्लॉप फिल्म जीसका आइडिया चुराकर मेकर्स…

Last Updated: January 14, 2026 19:45:25 IST