होम / दिमाग को खा जाता है Brain Eating Amoeba, जानें क्या है बच्चों की जान लेने वाला ये संक्रमण?

दिमाग को खा जाता है Brain Eating Amoeba, जानें क्या है बच्चों की जान लेने वाला ये संक्रमण?

Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : July 4, 2024, 6:39 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Brain Eating Amoeba : इन दिनों एक कीड़ा दहशत की वजह बना हुआ है, जो दिमाग को खा जाता है। इस कीड़े से हुए संक्रमण ने अब तक 3 जानें ले ली हैं। इस कीड़े की वजह से मौतों का का मामला केरल (Kerala) के कोझिकोड से सामने आया है, जहां पर दूषित पानी में रहने वाला अमीबा, बच्चों के लिए जानलेवा बन गया है। पूरे राज्य में मई महीने से ये घातक संक्रमण फैल रहा है। जिसकी वजह से बीमार हो चुके हैं और कई बच्चों की जान जा चुकी है। आगे जानें क्या है ये कीड़ा और किस तरह फैलता है इसका संक्रमण?

क्या है Brain Eating Amoeba?

दिमाग खाने वाला कीड़ा असल में पानी में पाया जाने वाला अमीबा है, जो बिना माइक्रोस्कोप देखा नहीं जाता है। दूषित पानी में पाए जाने वाले इस अमीबा को साइंटफिक भाषा में नेगलेरिया फाउलेरी के नाम से जाना जाता है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये ब्रेन ईटिंग अमीबा दिमाग में जाकर व्यक्ति के ब्रेन टिश्यूज को डैमेज कर देता है और इसके एक घातक संक्रमण पैदा होता है। इस कीड़े के हमले से होने वाले संक्रमण को ‘प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोइन्सेफ्लाइटिस’ (PAM) कहा जाता है। ये कीड़ा अब तक 3 बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो चुका है।

तेज दिमाग को भी खोखला कर देती हैं ये 5 खराब आदतें, आज ही बदल डालें

शरीर में कैसे घुसता है ये कीड़ा?

नेगलेरिया फाउलेरी नाम का ये अमीबा मुख्य रूप से गर्म मीठे पानी की झीलों, नदियों, नहरों या तालाबों के दूषित हो चुके पानी में पाए जाते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के मुताबिक ये अमीबा ब्रेन तक सभी पहुंच पाता है, जब ये नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। इसके शरीर में घुसने के 1 से 12 दिनों के अंदर संक्रमण के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

क्या हैं इसके लक्षण?

  • तेज और लंबे समय से सिरदर्द
  • उल्टी आना
  • गर्दन में अकड़न
  • लाइट से आंखों में परेशानी
  • भूख नहीं लगना
  • कई केसेस में मरीज को दौरे पड़ते हैं
  • बेहोशी
  • आखों से धुंधल नजर आता है
  • मतिभ्रम की हालत हो जाती है

इन आदतों के कारण नसों में जम जाता है गंदा Cholesterol, आज ही छोड़ दें ये चीजें

कैसे करें बचाव?

दिमाग खाने वाला कीड़ा रुके हुए पानी में पाया जाता है। इसलिए ऐसी जगहों से दूर रहें, जहां साफ और रुका हुआ पानी जमा हो। इसमें नदी, तालाब, झरनों या फिर स्वीमिंग पूल भी हो सकता है। ऐसी जगहों पर नहाने से बचें, क्योंकि ये नाक से दिमाग में प्रवेश करता है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Natasa से अलग होने के बाद खुश हैं Hardik Pandya? अंबानी की पार्टी में लगाए ठुमके
‘Bomb In His Bag’: महिला ने बॉयफ्रेंड को मुंबई जाने से रोकने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फोन किया, आगे किया ऐसा काम
Top 10 Richest Indian Cricketers: ये हैं टीम इंडिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स, विराट, कोहली और धोनी में पहले स्थान पर कौन?
Aniruddhacharya को वेस्टर्न कपड़ों पर आपत्ति क्यों? क्या अब साधु संत करेंगे ड्रेस कोड तय ?
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक की दुसरी पत्नी कृतिका को वर्कआउट करते देख विशाल पांडे ने खोया काबु, कर डाया ये कमेंट
क्या होते है Burnout के लक्षण? अगर ऑफिस में आप भी अनुभव करें ये चीजें तो हो जाएं सावधान
Mayawati: तमिलनाडु K Armstrong की हत्या के बारे में गंभीर नहीं, BSP चीफ का बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT