Who Should Not Donate Blood: रक्तदान (Blood Donation) जीवन बचाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. जब भी हम किसी गंभीर दुर्घटना, ऑपरेशन, डिलीवरी या बड़े रोग के मामलों को देखते हैं, तब हमें यह एहसास होता है कि समय पर मिला एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है. डॉक्टरों के अनुसार, एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान कम से कम तीन लोगों की जान बचाने में मददगार होता है. यही कारण है कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए.
लेकिन, रक्तदान करने से पहले यह समझना बेहद ज़रूरी है कि हर कोई इसके लिए पात्र (eligible) नहीं होता. यदि बिना सही जानकारी और सावधानी के रक्तदान किया जाए तो यह न सिर्फ मरीज बल्कि रक्तदाता (donor) दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए आइए विस्तार से जानते हैं कि रक्तदान कौन कर सकता है और किन लोगों को रक्तदान से बचना चाहिए.
कौन कर सकता है रक्तदान?
1. स्वस्थ व्यक्ति – जो पूरी तरह फिट और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो.
2. उम्र – 18 से 65 वर्ष तक के लोग रक्तदान कर सकते हैं.
3. वजन – न्यूनतम 50 किलोग्राम वजन होना चाहिए.
4. हीमोग्लोबिन स्तर – पुरुषों का हीमोग्लोबिन कम से कम 13.0 ग्राम/डेसीलीटर और महिलाओं का 12.5 ग्राम/डेसीलीटर होना अनिवार्य है.
5. जीवनशैली – जिन लोगों का खानपान संतुलित है, नींद पर्याप्त है और कोई गंभीर संक्रमण या हालिया सर्जरी नहीं हुई है, वे सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकते हैं.
किन लोगों को नहीं करना चाहिए रक्तदान?
अब हम बात करेंगे कि किन लोगों को रक्तदान (Blood Donation) नहीं करना चाहिए.
गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग
गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग जैसे कैंसर,
डायबिटीज़ (अनकंट्रोल्ड),
हृदय रोग या हाई ब्लड प्रेशर के मरीज और
लगातार कमजोरी से जूझ रहे लोगों को रक्तदान नहीं करना चाहिए.
महिलाओं के मामले में सावधानी
गर्भवती (Pregnant) , स्तनपान (Breastfeeding),
मासिक धर्म (periods) के दौरान महिलाओं को रक्तदान नहीं करना चाहिए.
वजन और उम्र की सीमा
उन लोगों को रक्तदान नहीं करना चाहिए जो 18 वर्ष से कम उम्र हो, 65 वर्ष से अधिक उम्र हो और 50 किलो से कम वजन वाले हो.
टैटू, पियर्सिंग और स्किन ट्रीटमेंट
इन लोगों को भी रक्तदान नहीं करना चाहिए जिन्होंने हाल ही में टैटू, कान या नाक छिदवाने वाले लोग या फिर जिन्होंने हाल कॉस्मेटिक या स्किन ट्रीटमेंट के 3–4 महीने के भीतर.
संक्रमण और बीमारियां
इन लोगों को भी रक्तदान नहीं करना चाहिए जो HIV, हेपेटाइटिस B, हेपेटाइटिस C से पीड़ित लोग और हाल में मलेरिया, टाइफाइड या अन्य वायरल/बैक्टीरियल संक्रमण से उबर रहे लोगों को.
एनीमिया के मरीज
हल्के एनीमिया (Minor Anemia) वाले, जब स्वस्थ हों तो डॉक्टर की सलाह से रक्तदान कर सकते हैं. गंभीर एनीमिया (Severe Anemia) से पीड़ित लोग रक्तदान बिल्कुल न करें.
दवाओं का सेवन करने वाले लोग
एंटी-कैंसर, स्टेरॉइड्स, लंबे समय तक एंटीबायोटिक्स लेने वाले और
रक्त को प्रभावित करने वाली दवाओं पर चल रहे व्यक्ति को रक्तदान नहीं करना चाहिए.
क्यों ज़रूरी है डॉक्टर की सलाह?
रक्तदान से पहले डॉक्टर द्वारा किया गया सामान्य चेकअप (blood pressure, hemoglobin test, medical history) यह सुनिश्चित करता है कि रक्तदाता पूरी तरह सुरक्षित है. यह न केवल मरीज की सुरक्षा के लिए बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी अनिवार्य है.