India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus:चीन के बाद भारत में दस्तक देने वाले एचएमपीवी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहली प्रतिक्रिया आई है। डब्ल्यूएचओ ने इसे एक सामान्य वायरस बताया है। संगठन ने कहा है कि एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया नहीं है, इसकी पहचान 2001 में ही हो गई थी। यह लंबे समय से लोगों के बीच मौजूद है जो सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है।
हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत में भी इसके मरीज मिलने लगे थे। ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ गई थी। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि यह वायरस भी कोरोना की तरह कहर बरपा सकता है। हालांकि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों से न घबराने की अपील की थी।
HMPV Virus
अब डब्ल्यूएचओ ने भी इसे स्पष्ट कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है, इसकी पहचान 2001 में ही हो गई थी और यह लंबे समय से लोगों के बीच मौजूद है। यह एक सामान्य वायरस है जो सर्दियों और वसंत ऋतु में फैलता है। इसमें श्वसन संबंधी समस्याएं और सामान्य सर्दी जैसी शिकायतें शामिल हो सकती हैं।
देश में अब तक एचएमपीवी के नौ मामले सामने आ चुके हैं, बुधवार सुबह नौवां मामला महाराष्ट्र में सामने आया जहां हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची में यह संक्रमण पाया गया। इससे पहले नागपुर में भी दो मामले सामने आए थे। कर्नाटक में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। यहां दो मामले, तमिलनाडु में 2 मामले और पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक मामला सामने आया था।