Hindi News / Health / Whos First Reaction On Hmpv Virus Came Out Many Revelations Were Made About The Virus

HMPV Virus पर WHO का पहला रिएक्शन आया सामने, वायरस को लेकर कर दिए कई खुलासे 

हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत में भी इसके मरीज मिलने लगे थे। ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ गई थी।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus:चीन के बाद भारत में दस्तक देने वाले एचएमपीवी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहली प्रतिक्रिया आई है। डब्ल्यूएचओ ने इसे एक सामान्य वायरस बताया है। संगठन ने कहा है कि एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया नहीं है, इसकी पहचान 2001 में ही हो गई थी। यह लंबे समय से लोगों के बीच मौजूद है जो सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है।

भारत में भी मिले कई मामले

हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत में भी इसके मरीज मिलने लगे थे। ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ गई थी। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि यह वायरस भी कोरोना की तरह कहर बरपा सकता है। हालांकि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों से न घबराने की अपील की थी।

पेट को कर देगी पानी सा साफ, दही संग मिक्स करें ये चीज, रातभर में फ्लश आउट हो जाएगी सारी गंदगी

HMPV Virus

कोई नया वायरस नहीं है-WHO

अब डब्ल्यूएचओ ने भी इसे स्पष्ट कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है, इसकी पहचान 2001 में ही हो गई थी और यह लंबे समय से लोगों के बीच मौजूद है। यह एक सामान्य वायरस है जो सर्दियों और वसंत ऋतु में फैलता है। इसमें श्वसन संबंधी समस्याएं और सामान्य सर्दी जैसी शिकायतें शामिल हो सकती हैं।

भारत में मिले हैं 9 मामले 

देश में अब तक एचएमपीवी के नौ मामले सामने आ चुके हैं, बुधवार सुबह नौवां मामला महाराष्ट्र में सामने आया जहां हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची में यह संक्रमण पाया गया। इससे पहले नागपुर में भी दो मामले सामने आए थे। कर्नाटक में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था। यहां दो मामले, तमिलनाडु में 2 मामले और पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक मामला सामने आया था।

पुतिन के राह पर चलें ट्रंप, दुनिया के सबसे बड़ी द्वीप पर करने जा रहे हैं कब्जा? प्लान देख दंग रह गए कई ताकतवर देश

नीतीश कुमार ने बड़े नेताओं का पत्ता काट गुमनाम चेहरे पर खेला दांव, बिहार उपचुनाव के लिए कौन है CM का तुरुप का इक्का?

Tags:

HMPV Virus
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue