संबंधित खबरें
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
Why Are There Pimples On The Body शरीर के किसी भाग पर फोड़ा या पानी वाली फुंसिया हो जाएं तो काफी तकलीफ होती है। चेहरे पर होने वाली फुंसियों की वजह से सुंदरता खराब हो जाती है। ऐसा अक्सर शरीर में खून के दूषित होने की वजह से होता है जिससे शरीर पर फुंसिया होने लगती हैं।
इससे एक तो बहुत दर्द होता है दूसरा इससे निशान भी पड़ जाते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू तरीके अपनाकर बिना किसी दर्द के इन्हें ठीक किया जा सकता है त्वचा पर फोड़े-फुंसी का होना, यह एक आम समस्या है। ये फोड़े-फुंसी दर्द तो देते ही हैं साथ-साथ देखने में भी बहुत बुरे लगते हैं। अगर आप भी फोड़े-फुंसी से परेशान हैं और इससे बचने के लिए आप कोई उपचार ढुंढ रहे हैं तो इस चीज़ में हम आपकी मदद कर सकते हैं।
(Why Are There Pimples On The Body)
आज हम आपको एक ऐसा असरदार घरेलू उपचार बातएंगे जो आपकी इस समस्या को ज्ल्दी ठीक करने में काफी मदद कर सकता है। जी हां, बिल्कुल हम बात कर रहे हैं काली मिर्च और प्याज की।
फोड़े-फुंसी को दूर करने के लिए काली मिर्च और प्याज बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो फोड़े-फुंसी से होने वाली सूजन और दर्द को दूर करते हैं जिससे कि फुंसी वही बैठ जाती है।
सबसे पहले काली मिर्च के कुछ दाने लें और उन्हें बारीक कर कूट लें। फिर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। आपका पेस्ट तैयार हो गया है। इस पेस्ट को फोड़े फुंसी वाली त्वचा पर लगा लें।बस, कुछ ही देर बाद असर दिखना शुरू हो जाएगा।
प्याज मे पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक गुण फोड़े के लिए एक उत्तम घरेलू उपचार है जो फोड़े को गर्मी देकर उसे ठीक करने मे मदद करते हैं। इसके लिए प्याज के टुकड़े को फोड़े पर रखें और फिर एक कपड़े से उसे बाँध लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों मे फोड़ा अपने आप ठीक हो जाएगा।
हल्दी मे एंटीसेप्टिक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को कीटाणुओ से लड़ने में मदद करते हैं। अगर हल्दी का पेस्ट बनाकर फोड़े पर लगाया जाए तो ऐसे में काफी हद तक आप फोड़े-फुंसी से राहत पा सकते हैं।
शरीर में रक्त के दूषित होने की वजह से फोड़े-फुंसिया होने लगती हैं। ऐसे में रोजाना सुबह खाली पेट 4-5 तुलसी के पत्तों को चूसना चाहिए जिससे रक्त शुद्ध होगा और फुंसियों से भी छुटकारा मिलेगा।
इसके लिए मूली के बीजों को पानी में पीसकर गर्म करें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे फुंसी भी ठीक होगी और अगर इस वजह से त्वचा पर खुजली हो रही हो तो उसमें भी आराम मिलेगा।
शरीर पर होने वाले फोड़े-फुंसियों को ठीक करने के लिए नीम के पत्ते, छाल और निंबौली को बराबर मात्रा में पीसकर लेप बना लें। अब इसे दिन में 3 बार फुंसियों पर लगाएं जिससे बहुत जल्दी आराम मिलेगा।
हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण खून को साफ करते हैं। ऐसे में गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से रक्त को शुद्ध किया जा सकता है। इसके अलावा हल्दी और अदरक का पेस्ट बनाकर फुंसियों पर लगाने से भी फायदा होता है।
अनार की छाल को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर फुंसियों पर लगाएं जिससे तुरंत आराम मिलेगा।
(Why Are There Pimples On The Body)
Read Also : What Should We Eat to Lose Weight वजन कम करने के लिए हमें किस का सेवन करना चाहिए
READ ALSO : Vein climbing / left side coming नस चढ़ना/बायंटे आना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.