ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Body Detox Drinks In Winters : सर्दियों में बॉडी को डिटॉक्स करें

Body Detox Drinks In Winters : सर्दियों में बॉडी को डिटॉक्स करें

BY: Neelima Sargodha • LAST UPDATED : February 12, 2022, 2:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Body Detox Drinks In Winters : सर्दियों में बॉडी को डिटॉक्स करें

Body Detox Drinks In Winters

Body Detox In Winter

Body Detox Drinks In Winters : सर्दियों में हमेशा देखा जाता है कि शरीर में कई तरह के संक्रमण और वायरस की शिकायतें आती है। जिसका कारण यही होता है कि बॉडी सही तरीके से और नियमित रूप से डिटॉक्स नहीं हो पाती। इसलिए हमे गर्मियों के अलावा सर्दियों में भी ये कोशिश करनी चाहिए कि हम नियमित रूप से अपनी बॉडी को डिटॉक्स करें और खुद को स्वस्थ रखें।

सादा भोजन और अच्छी नींद लेकर हम काफी हद तक अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। लेकिन इनका असर भी तभी होता है जब हमारी बॉडी में किसी तरह की कोई अशुद्धियां न मौजूद हो। आइए जानते हैं कैसे? घर में ही आसानी से बॉडी को डिटॉक्स किया जा सकता है ।

READ ALSO : Hair Problem Remove By Hibiscus Flower : गुड़हल के फूल के बालो से संबंधित समस्याओं को दूर

1. नारियल पानी से (Immunity Booster Drinks)

Body Detox Drinks In Winters

Body Detox Drinks In Winters

नारियल पानी बॉडी को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्स करता है। नारियल पानी सर्दियों में आपकी बॉडी को हाइड्रेट भी रखता है। नारियल पानी हर मौसम में आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही गर्मी और बरसात के मौसम में होने वाली कई बीमारियों से भी बचाता है। आप इसका सेवन रोजाना कर सकते हैं नारियल पानी पीने से चेहरा भी चमकने लगता है और खूबसूरती भी बढ़ाता है।

2. अदरक और नींबू की चाय से (Natural Detoxifier)

Body Detox In Winter
अदरक-नींबू पानी में एंटी आक्सीडेंट मौजूद होता है और यह बीमारी पैदा करने वाले फ्री रेडिकल और जीवाणुओं से लड़ने में सक्षम होता है। इसे आप किसी भी समय बनाकर पी सकते हैं। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें दूध और चीनी मिलाने की गलती न करें। अदरक और नींबू में मौजूद कई सारे तत्व एक साथ मिलकर बॉडी के अंदर मौजूद गंदगी को दूर करते हैं और अदरक पेट की परेशानी को दूर करने में मदद करता है।

3. चुकंदर का जूस (Natural Detoxifier)

Body Detox Drinks In Winters

Body Detox Drinks In Winters

चुकंदर सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। इसमें कई सारे पोषक तत्व होते है। चुकंदर में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स, आयरन और कैल्शियम पाए जाते है। ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। क्योंकि इसके लगातार सेवन से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है और इम्यून सिस्टम भी सही तरीके से काम करता है। इस जूस का सेवन आप रोजाना कर सकते हैं। पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में काफी फायदेमंद है।

Body Detox Drinks In Winters

READ ALSO : 5 Remedies For Vomiting : वोमिटिंग से छुटकारा पाने की 5 घरेलू उपाय

READ ALSO : 5 Benefits Of Mustard Greens : सर्दियों में सरसों का साग खाना सेहत के लिए है फायदेमंद

READ ALSO : 5 Benefits Of Yellow Mustard : पीली सरसों के बीज खाना सेहत के लिए है फायदेमंद

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Coconut Waterdetox drinkDetox drinksHealth and MedicineWinter Diet

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT