होम / Live Update / Head Will Tell the Secret of Your Personality माथे का आकार खोलेगा आपके व्यक्तित्व का राज

Head Will Tell the Secret of Your Personality माथे का आकार खोलेगा आपके व्यक्तित्व का राज

BY: India News Editor • LAST UPDATED : October 15, 2021, 6:20 am IST
ADVERTISEMENT
Head Will Tell the Secret of Your Personality माथे का आकार खोलेगा आपके व्यक्तित्व का राज

Head Will Tell the Secret of Your Personality

Head Will Tell the Secret of Your Personality : सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार माथे को देखकर आप सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव पता कर सकते हैं। माना जाता है जिनका माथा बड़ा होता है, वह काफी ज्ञान होते हैं। जीवन में उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। दरअसल हर किसी के माथे का आकार अलग-अलग होता है। किसी का माथा चौड़ा होता है तो किसी का छोटा। आज जानें माथे का आकार उनके बारे में कैसे-कैसे राज खोलता है। बस ऐसे ही आप व्यक्ति के माथे के अलग अलग आकार से उनके व्यक्तित्व के बारे में जान सकते है। 

Read More : अफगानों को लूट रही Pakistan Airline, तालिबान ने चालाकी पकड़ कहा- कर देंगे बैन

छोटा माथे वाले व्यक्ति होते है भावुक (Head Will Tell the Secret of Your Personality)

अब सबसे पहले हम आपको उन लोगो के बारे में बताएंगे जिनका माथा छोटा होता है।  बता दे कि छोटे माथे वाले लोग काफी भावुक किस्म के होते है। इसके इलावा इनका मूड भी हमेशा एक जैसा नहीं रहता और ये छोटी छोटी बातों पर नाराज हो जाते है। ऐसे लोग अपने दिल की बात किसी से ज्यादा शेयर नहीं करते और अकेला रहना पसंद करते है। जस व्यक्ति का माथा पतला होता होता है। उसका मन काफी कमजोर होता है। वह दिमाग से नहीं दिल से सोचते हैं इसलिए वह स्वभाव में काफी भावुक होते हैं। इन्हें गुस्सा बहुत कम आता है।

सीधा माथे वाले व्यक्ति होते है असूलों के पक्के (Head Will Tell the Secret of Your Personality)

इसे अंग्रेजी में स्ट्रैट फोरहेड भी कहते है। बता दे कि ये लोग पक्के इरादों वाले होते है और असूलों के भी काफी पक्के होते है। हालांकि ये जल्दी जल्दी किसी को अपना नहीं बनाते। इसलिए इनका दिल जीत पाना काफी मुश्किल होता है।

बड़े माथे वाले व्यक्ति होते है। बुद्धिमान (Head Will Tell the Secret of Your Personality)

अब अगर बड़े माथे की बात करे तो ज्यादातर महिलाएं बड़े माथे को बालो से छुपाने की कोशिश करती है। हालांकि उन्हें अपना बड़ा माथा बड़े गर्व से दिखाना चाहिए, क्यूकि ऐसे लोग किस्मत के काफी धनी होते है। जी हां ये लोग न केवल बुद्धिमान होते है। बल्कि इनमे फैसला लेने की भी अच्छी क्षमता होती है। इसके इलावा ये किसी भी काम को समय से पहले पूरा करने की ताकत रखते है। वह बेहद बुद्धिमान, ज्ञानी और विद्वान होते हैं। इसके अलावा उनके अंदर सीखने की कला बहुत तेज होती है।

गोलाकार माथे वाले व्यक्ति होते है सकारात्मक सोच वाले (Head Will Tell the Secret of Your Personality)

इसे अंग्रेजी में कर्वेड हेड भी कहते है। बता दे कि जिन लोगो का माथा गोल आकृति का है वो खुश हो सकते है। जी हां वो इसलिए क्यूकि ये लोग जहाँ जाते है वहां केवल खुशिया ही बिखेरते है। इसके इलावा ये अपनी अक्लमंदी से हर मुश्किल स्थिति का सामना करने की क्षमता रखते है और जीवन के प्रति इनकी सोच काफी सकारात्मक होती है।

ट आकार माथे वाले व्यक्ति सपनो की दुनिया में ज्यादा रहते है (Head Will Tell the Secret of Your Personality)

बता दे कि जिनके माथे का आकार अंग्रेजी के अक्षर ट जैसा होता है वो लोग सपनो की दुनिया में ज्यादा रहते है। जी हां ये अपनी ही दुनिया में खोये रहते है और काफी विचारक होते है।

पहाड़ जैसा माथे वाले व्यक्ति होते है सामाजिक (Head Will Tell the Secret of Your Personality)

जिनके माथे का आकार पहाड़ जैसा होता है वो काफी सामाजिक होते है. इसके इलावा ये लोग काफी सरल स्वभाव के होते है और किसी की भी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते है।

शार्प माथे वाले व्यक्ति होते है जिद्दी (Head Will Tell the Secret of Your Personality)

गौरतलब है कि जिन लोगो के माथे का आकार आडा तिरछा होता है वे काफी जिद्दी स्वभाव के होते है। जी हां कभी कभी इन्हे अपनी जिद्द की वजह से मुश्किलें भी झेलनी पड़ती है। जिस व्यक्ति का माथा अंदर की तरफ धंसा हुआ होता है वह डिप्लोमैट नहीं होते हैं। वह हमेशा सत्य ही बोलते हैं। साथ ही इनमें क्रोध बहुत होता है क्योंकि यह गलत बर्दाश्त नहीं कर पाते। जिससे इनके अपने कई बार दुखी भी होते हैं।

Head Will Tell the Secret of Your Personality

ICC T20 World Cup 2021: के लिए बीसीसीआइ ने लॉन्च की टीम इंडिया की जर्सी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT