संबंधित खबरें
लिवर में जम रहा है फैट, मल में दिखने लगे हैं ये लक्षण, कर लें इन 4 फूड्स का सेवन दूर होंगी सारी परेशानी, चुस लेगी सारी गंदगी!
किडनी हो रही है फेल, शरीर देने लगा है ये बड़े इशारे, सुबह-सुबह के ये संकेत ले सकते हैं आपकी जान!
अगर एक महीने तक खा लिया ये जादुई हरा फल, करेगा ऐसा चमत्कार चेहरे पर आ जाएगा चांद सा निखार
पूरे 5 साल बाद और बड़े कोहराम के लिए हो जाए तैयार…कोविड से दोगुना ताकतवर है ये HMP वायरस, भारत समेत इन 5 देशों में पसारे पैर
पेशाब में झाग का आना होता है इस बड़ी बीमारी का आगाज़, आपके साथ भी अगर हो रहा है ऐसा तो तुरंत भागे डॉक्टर के पास!
इस बदबूदार खाने की चीज के साथ मिलाएं शहद, खाली पेट गप कर जाएं तो शरीर में दिखेंगे कई चमत्कार, पलट जाएगी काया
Ramadan 2023: मुसलमान साथियों के लिए रमजान का महीना बेहद खास होता है। बता दें इस दौरान दुनियाभर के मुसलमान रोजा रखते हैं और दिनभर बिना खाना-पानी के रहते हैं। रमजान का पाक महीना कल से शुरू हो रहा है। ऐसे में सहरी के दौरान कुछ फूड्स का सेवन दिन भर आपको एनर्जी से भरपूर रहने और पानी की कमी से बचने में मदद कर सकता है। साथ ही ये लंबे समय के लिए आपके पेट को भरा हुआ रखने और आपको बेहतर महसूस करवाने में मदद कर सकता है। कैसे, जानते हैं इन चीजों के बारे में।
खजूर का हलवा हाई कैलोरी से भरपूर होता है। साथ ही इसे खाना आपको लंबे समय के लिए भरा हुआ रख सकता है। खजूर की खास बात ये है कि कि ये शरीर की एनर्जी बढ़ाने के साथ ब्रेन के काम काज को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा ये हार्मोनल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है, जिससे व्रत के दौरान आपको हेल्दी रहने में मदद मिल सकती है।
केला और ओट्स से बनी स्मूदी, फाइबर से भरपूर ड्रिंक है जो कि आपके पेट को लंबे समय तक भरा रहने और मेटाबोलिक रेट बढ़ाने में मददगार है। इस स्मूदी को पीने से आपका पाचन क्रिया तेज हो सकता है और आप व्रत के दौरान कब्ज की समस्या से बच सकते हैं।
अंडा पराठा, दिन भर के फास्ट से पहले आपके लिए टेस्टी और हाई प्रोटीन वाला फूड हो सकता है। इसे खाने से आपके मुंह का टेस्ट बदल सकता है और शरीर में एनर्जी बनी रह सकती है। तो, सहरी के दौरान हाई प्रोटीन वाला फूड जैसे कि अंडे की भुर्जी और अंडा पराठा शामिल करना न भूलें।
सीख कबाब सेहरी में शामिल करना, दिनभर के लिए एक एनर्जी देने वाला फूड हो सकता है। इसे खाने से आपके शरीर में दिन भर एनर्जी बनी रहेगी और आपका काम काज में भी काम लगेगा। तो, इस तरह आप रमजान के दौरान सहरी में इन फूड्स को शामिल करके पूरे रमजान खुद को हेल्दी रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Mental Health: इन आदतों को बदलकर रखें अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान, जानें क्या है तरीके
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.