India News (इंडिया न्यूज), Kullu Larji Dam: हिमाचल प्रदेश की एक नहर कुछ ही दिनों में मौत का कुआं बन गई। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुए बड़े हादसे के बाद अब कुल्लू से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, कुल्लू में दो आईटीआई छात्र नदी में डूब गए । वहीँ फिर काफी तलाशी करने के 19 घंटे बाद दोनों की लाशों को बरामद किया गया। गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों की लाशों को नहर से निकाला गया। वहीँ फिर इस घटना के बाद से छात्रों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
himachal pradesh news (1)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुल्लू और मंडी की सीमा पर बने लारजी डैम के साथ लगते गांव बिहाली में पावर हाउस के पास पिन पार्वती नदी में ऐसा हुआ है। इस नदी में नहाने के दौरान ये छात्र पानी की ज्यादा गहराई होने के कारण उसमे डूबते चले गए। वहीँ बताया जा रहा है कि ये दोनों छात्र आईटीआई थलौट में पढ़ाई करते थे। साथ ही ये भी बताया गया कि ये दोनों मंडी के सराज इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने जानकारी दी कि ये दोनों छात्र ही लारजी प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग के लिए आए थे जिसके चलते इनके साथ ये हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर 1 बजे ये दोनों छात्र नदी में नहाने उतरे थे। काफी देर इंतजार करने के बाद जब वो वापल नहीं लौटे तो उनके कपड़े और जूते नदी के किनारे पर दिखे।बताया जा रहा है कि इन दोनों छात्रों के साथ तीसरा छात्र भी था, जिसने नहाने से इंकार कर दिया था और वो आसपास घूमने चला गया था। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटे में नदी में चार नाबालिग डूबे। वहीँ बताया जा रहा है कि, बुधवार को ऊना जिले में रील बनाने के लिए चट्टान पर चढ़े दो नाबालिग खड्ड में गिर गए थे और दोनों की भी मौत हो गई थी।