Hindi News / Himachal Pradesh / Cm Sukhu Said I Will Not Let The State Be Looted The 7 Guarantees Of The Government Will Be Fulfilled On December 11

CM सुक्खू बोले- प्रदेश को लुटने नहीं दूंगा, 11 दिसंबर को पूरी होंगी सरकार की 7 गारंटियां

India News(इंडिया न्यूज),CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 11 दिसंबर को सात गारंटी पूरी करने जा रही है। मंत्रिमंडल के सभी सदस्य इस दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उस समय कहां थे जब पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो रहे थे और अधीनस्थ चयन आयोग […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 11 दिसंबर को सात गारंटी पूरी करने जा रही है। मंत्रिमंडल के सभी सदस्य इस दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उस समय कहां थे जब पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो रहे थे और अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर में पेपरों की नीलामी हो रही थी। मैं अपनी आंखों के सामने युवाओं के भविष्य के साथ छल होते नहीं देख सकता, इसलिए मैंने अधीनस्थ चयन आयोग को भंग कर दिया।

खेल की दुनिया में एक नई क्रांति, हरभजन सिंह ने किया वर्ल्ड टेनिस क्रिकेट लीग का समर्थन

जब तक नई नियुक्तियां नहीं होंगी, तब तक नए संस्थान नहीं खुलेंगे

सराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली में जनसभा में सुक्खू ने कहा कि पहले सरकार बदलते ही पुराने काम बंद कर दिए जाते थे। कांग्रेस ने भाजपा की इस परंपरा को बंद किया। बगलामुखी रोपवे के लिए प्राथमिकता पर 28 करोड़ रुपये आवंटित किए। पिछली भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 900 संस्थान खोले, लेकिन बिना स्टाफ और उचित बजट के संस्थान खोलना जनता के साथ धोखा है। कांग्रेस ने तय किया कि जब तक शिक्षकों और डॉक्टरों की भर्ती नहीं होगी, तब तक नए संस्थान नहीं खुलेंगे। जयराम ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया। जब वे सत्ता से बाहर थे, तो एक महीने भी सरकार चलाने के लिए पैसे नहीं थे। कांग्रेस ने दो साल में आम आदमी को ध्यान में रखते हुए नीतिगत बदलाव किए और फैसले लिए। अब इनका लाभ मिलना शुरू हो गया है।

“खालिस्तान जिंदाबाद” गली गली गुंज रहा ये नारा, हिमाचलियों में फैली दहशत, राजनीती में आया भूचाल

भाजपा नेता कहें कि वे ओपीएस देंगे

प्रदेश सरकार ने 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी। आज एक भी भाजपा नेता कहे कि ओपीएस देंगे। मंडी जिले के नेरचौक अस्पताल में जयराम ठाकुर एमआरआई मशीन नहीं लगवा पाए। प्रदेश के अस्पतालों को रेफरल अस्पताल बना दिया गया।

रोपवे में बैठकर मंदिर पहुंचे सीएम व डिप्टी सीएम

बगलमुखी रोपवे का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री सुखू उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ रोपवे में बैठकर बगलामुखी मंदिर पहुंचे और मां बगलामुखी से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने मां के दरबार में शीश नवाया और मंदिर कमेटी ने दोनों नेताओं का चुनरी भेंट कर स्वागत किया।

‘प्रशांत किशोर ने BJP-JDU की मदद …’, उपचुनाव नतीजों के बाद जनसुराज को लेकर सुधाकर सिंह का बड़ा दावा ; कही ये बात

Tags:

cm sukhu newscongress 7 guaranteesHimachal government newsHimachal Pradesh Hindi SamacharHimachal Pradesh News in HindiLatest Himachal Pradesh News in Hindisukhvinder singh sukhu news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue