India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather News Today: हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी का दौर अब भी जारी है। वहीँ कहा जा रहा है अगर ऐसी लगातार होता रहा तो इससे मैदानी इलाके में भी काफी असर देखने को मिलेगा और गर्मी से भी राहत मिलेगी। वहीँ हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई है। जिसके बाद हिमाचल के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।
Himachal Weather
हिमाचल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू, चंबा व कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में वीरवार और शुक्रवार को भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है । वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। वहीँ बर्फबारी के चलते किलाड़-लाहौल-स्पीति राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 126 सड़कें और 38 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप है।
हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में बुधवार को धूप खिली रही है। वहीँ प्रदेश के मैदानी इलाकों में बिलासपुर, ऊना, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बुधवार सुबह 11:00 बजे बर्फबारी हुई। पांगी में 30 से अधिक सड़कें और 25 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। जिला मुख्यालय में दिनभर बादल छाए रहे। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भी दिनभर बादल छाए रहे।
बिलियन स्पोर्ट्स ने लॉन्च किया दुनिया का पहला स्पोर्ट्स सोशल नेटवर्क, ओटीटी प्लेटफॉर्म और स्पोकोबुक