Hindi News / Himachal Pradesh / Himachal News Jp Nadda Will Come To Bilaspur On This Day Can Give Many Gifts

Himachal News: इस दिन बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा, दे सकते हैं कई सौगात

India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा प्रथम नवरात्रि के अवसर पर 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वे सुबह 10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11:20 बजे बिलासपुर के कला एवं सांस्कृतिक सभागार में एक कार्यक्रम […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा प्रथम नवरात्रि के अवसर पर 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वे सुबह 10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11:20 बजे बिलासपुर के कला एवं सांस्कृतिक सभागार में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दोपहर बाद उनका सड़क मार्ग से जिला न्यायालय बिलासपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे उनका एम्स पहुंचने का कार्यक्रम है। दोपहर 3 से 5 बजे तक वह एम्स कोठीपुरा में बैठक भी करेंगे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते एम्स को कुछ बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद है। अपने दौरे के दूसरे दिन 4 अक्टूबर को वह दोपहर 2:30 बजे शिमला पहुंचेंगे।

Himachal News: इस दिन बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा, दे सकते हैं कई सौगात

Himachal News:जेपी नड्डा

Uttarakhand Land Law: भू-कानून पर CM धामी की बड़ी घोषणा, इन लोगों की बढ़ेगी मुश्किलें!

शिमला-नाहन में होगा जेपी नड्डा का कार्यक्रम

उनका अभिनंदन कार्यक्रम शिमला शहर में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक होगा। शाम 5.30 बजे वे गेयटी थियेटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस दिन उनका शिमला में रहने का कार्यक्रम है।

माना जा रहा है कि इसी दिन देर शाम वह हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं। तीसरे दिन 5 अक्टूबर को वह सुबह शिमला से नाहन के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे उनका नाहन में कार्यक्रम है। नाहन में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री दोपहर 3:30 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

Kekri Accident News: राजस्थान में दर्दनाक हादसा! मौके पर जीजा की मौत, साला गंभीर रुप से घायल

Tags:

Breaking India Newshimachal pradeshIndia newsIndia News HPJP Naddalatest india newstoday india newsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राालय ने राज्यों को किया अलर्ट omicron corona variant news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT