India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल में बनीं 20 दवाओं और इंजेक्शन के सैंपल जांच में फेल हुए हैं। जिसमें से अधिकतर बीबीएन क्षेत्र की दवा कंपनियों की दवाएं शामिल हैं। नेचुरल प्रोटीन शैंपू का सैंपल भी टेस्ट में खरा नहीं उतर पाया है। फेफड़ों में फंगल संक्रमण को कम और डिहाइड्रेशन कंट्रोल करने वाला इंजेक्शन भी सीडीएससीओ की जांच में फेल हो गया है। इसके अलावा सीडीएससीओ की तरफ से उद्योगों को भी नोटिस जारी किया गया है।
Read More: UP Police Recruitment Exam: परीक्षा के पहले दिन गोरखपुर में हुई गड़बड़ी, महिला कांस्टेबल हिरासत में
हिमाचल में 20 दवाओं और एक इंजेक्शन के सैंपल सीडीएससीओ के मानकों पर खरा नहीं उतरा है। अल्ट्राड्रग्ज प्राइवेट काठा के इट्राकॉनाजोल कैप्सूल, जेपी इंडस्ट्रीज के कार्बामेजेपिन-ई एक्सटेंडिड रीलीज टेबलेट, ब्रॉड इंजेक्टेबल्ज टाहलीवाल ऊना का कैल्शियम-कार्बोनेट, बी6 (कामेड-सीएम), एमसा फार्मास्यूटिकल पांवटा की एजिथ्रोमाइसिन व कंपाउंड सोडियम लेकटेट इंजेक्शन, यूनिग्रो फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की ओफ्लोक्सिन- कैल्शियम-कार्बोनेट, बी6 (कामेड-सीएम), एमसा फार्मास्यूटिकल पांवटा की एजिथ्रोमाइसिन वलाइफविजन हेल्थकेयर झाड़माजरी का सीनेटिविट कैप्सूल, रेबेप्राजो, मार्टिन एंड ब्राउन बायो साइंसेज बद्दी की पेंटोप्राजोल आदि।
बता दें कि आगे, अल्ट्रा ड्रग्ज मनकपुर की कफ सिरप, इलविस केयर बद्दी की स्टॉपमस्ट इंजेक्शन, माइक्रो फार्मूलेशन चंबाघाट की जालमोक्सी सीवी, आईबीएन हर्बलज बद्दी की बायोगलिप-1, एचपीएसआईडीसी की सिप्रोफ्लोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड, हिमालयन वेलनेस बद्दी का नेचुरल प्रोटीन शैंपू, आरगे हेल्थकेयर परवाणू की पेंटोप्रोजोल भी सीडीएससीओ के जांच के मानको में फेल हो गया है। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने कहा है जांच में फेल हुए दवाओं के उद्योगों को कारण बताना होगा, इसके साथ ही इस मामले में उद्योगों को नोटिस जारी कर दिया गया हैं।
Read More: Bihar Teacher Recruitment Exam: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम स्थगित, जानें क्या है वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.