होम / सात दिन के लिए बंद पड़ा कालका-शिमला नेशनल हाईवे हुआ बहाल, DSP ने दी जानकारी

सात दिन के लिए बंद पड़ा कालका-शिमला नेशनल हाईवे हुआ बहाल, DSP ने दी जानकारी

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 8, 2023, 2:49 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के चक्कीमोड़ के पास लगातार भूस्खलन के चलते सात दिन से बंद रहा कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच मंगलवार दोपहर हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। फोरलेन कंपनी के अनुसार कालका-शिमला एनएच एक सप्ताह बाद मंगलवार दोपहर तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो शाम 4:00 बजे के बाद बसों और बाकि भारी वाहनों के आने-जाने के लिए शुरू कर देंगे।

पर्यटन कारोबार को गति मिलने की उम्मीद

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर ने बताया की हाईवे की बहाली के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। यह एनएच बीते मंगलवार रात 2:45 बजे एनएच का एक हिस्सा ढह जाने के बाद बंद था। हाईवे बहाल होने से विशेषकर बागवानों को बड़ी राहत मिली है। वहीं पर्यटन कारोबार को भी गति मिलने की उम्मीद है। हाईवे बंद होने से सेब की फसल को परवाणू व दूसरे राज्यों की मंडियों तक ले जाने के लिए बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Also Read: 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT