होम / आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर

आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर

Prachi • LAST UPDATED : June 4, 2022, 3:26 pm IST

इंडिया न्यूज़, IIFA Awards 2022:
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (आईफा अवॉर्ड 2022) का इंतजार हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बता दें कि दो सालों के लंबे इंतजार के बाद इस शो को कल आगाज हो चुका है। बता दें कि इस इवेंट में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, शाहिद कपूर आदि कई सितारों ने अबू धाबी पहुंचकर ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया। वहीं आपके लिए भी इस शो की डिटेल जानना आवश्यक है। आपको बता दें कि इस इस साल ये 22वां आईफा अवॉर्ड है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी 2 जून यानी गुरुवार को हो चुकी है। ये अवॉर्ड सेरेमनी एतिहाद अरेना, यास आइलैंड, अबू धाबी में हो रही है।

ये सेलेब्स आज देंगे अपनी परर्फोमेंस

IIFA-awards-2022

वहीं आज 3 जून को होने वाले आईफा रॉक्स इवेंट में फराह खान और अपारशक्ति खुराना होस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आईफा रॉक्स परफॉर्मर्स की लिस्ट में देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहराह एस खान, ध्वनि भानुशाली, असीस कौर और ऐश किंग शामिल हैं। वहीं, 4 जून को मुख्य आईफा कार्यक्रम की मेजबानी सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करेंगे। हम आपकों बता रहे हैं आईफा अवॉर्ड 2022 नॉमिनेशल लिस्ट:

iifa-awards-nomination-list

बेस्ट फिल्म अवॉर्ड

शेरशाह
द फिल्म
लुडो
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
थप्पड़

बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड

कबीर खान (83)
अनुराग बसु (लुडो)
शूजित सरकार (सरदार उद्धम)
विष्णुवर्धन (शेरशाह)
अनुभव सिन्हा (थप्पड़)

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (मेल)

रणवीर सिंह (83)
विक्की कौशल (सरदार उद्धम)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह)
इरफान खान (अंग्रेजी मीडियम)
मनोज बाजपेयी (भोंसले)

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड (फीमेल)

विद्या बालन (शेरनी)
कृति सेनन (मिमि)
सान्या मल्होत्रा (पगलेट)
कियारा आडवाणी (शेरशाह)
तापसी पन्नू (थप्पड़)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

गौहर खान (14 फेरे),राधिका मदान (अंग्रेजी मीडियम),लारा दत्ता (बेल बॉटम),शालिनी वत्स (लूडो),साई तम्हणकर (मिमी)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)

जीवा (83), पंकज त्रिपाठी (83),पंकज त्रिपाठी (लूडो),सैफ अली खान (तानाजी: द अनसंग वॉरियर),कुमुद मिश्रा (थप्पड़)

बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल)

हिमांशु शर्मा (अतरंगी रे) शुभम (ईब अल्ले ऊ!), अनुराग बसु (लूडो), संदीप श्रीवास्तव (शेरशाह)

बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)

कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान (आईसीसी विश्व कप 1983 पर आधारित) (83), अभिषेक चौबे, हुसैन हैदरी (अंकाही कहानी), लक्ष्मण उटेकर, रोहन शंकर (मिमी), ओम राउत ( तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर), विजयेंद्र प्रसाद (थलाइवी)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)

चाका चक (अतरंगी रे) के लिए श्रेया घोषाल, कल्ले काले (चंडीगढ़ करे आशिकी) के लिए प्रिया सरैया, परम सुंदरी (मिमी) के लिए श्रेया घोषाल, रांझा (शेरशाह) के लिए जसलीन रॉयल, असीस हैं। रतन लम्बियां (शेरशाह) के लिए कौर

अन्य पुरस्कार श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता / अभिनेत्री, स्टार डेब्यू आॅफ द ईयर पुरुष / महिला, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ पुरुष / महिला पार्श्व गायिका शामिल हैं। वहीं तकनीकी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ कहानी, पटकथा, संवाद, छायांकन, संपादन, अन्य शामिल हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 में ये बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे परफॉर्म, सलमान, रितेश देखमुख की होस्टिंग से होगा फुल एंटरटेनमेंट

ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन

ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.