संबंधित खबरें
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ankita Lokhande-sushant Singh : सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ ( Bigg Boss 17 ) इन दिनों खूब लाइमलाइट में बना हुआ है। हर दिन शो को लेकर नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। वहीं शो में टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) भी अपने पति विक्की जैन ( Vicky Jain ) के साथ नजर आ रही हैं। अंकिता और विक्की की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। शो के शुरूआत से ही अंकिता चर्चा में बनी हुई हैं। बिग बॉस के शो में अंकिता ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग अपने ब्रेकअप को लेकर मुनव्वर फारूकी से खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से उनका सुशांत संग ब्रेकअप हुआ था। मुनव्वर फारूकी संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है।
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता ने बताया जब सुशांत के साथ 7 साल से रिलेशनशिप में थीं। तब उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर सुशांत सिंह से प्यार हो गया था, लेकिन साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। उन्हें ब्रेकअप की वजह भी नहीं पता चल पाई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका जाना एक अलग चीज थी। मैं टूट गई थी, मेरे मां-बाप टूट गए थे। मैं उससे उबर नहीं पा रही थी। मैं सहन नहीं कर पा रही थी। ये मेरे लिए बेहद मुश्किल था कि मैं उस रिलेशनशिप से बाहर निकलकर आगे किसी और को डेट करूं। मैं याद भी नहीं कर पा रही हूं कि वो क्या था। वो दर्द से भरा हुआ फेज था मेरे लिए।
अंकिता नावेद को अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे इन सभी चीजों से उभरने में ढाई साल से भी ज्यादा का समय लग गया था। इन सब के बाद मेरी लाइफ में विक्की आए, विक्की में फ्रेंड थे। मैं हमेशा से विक्की से सुशांत के बारे में बात करती थी। मैं हमेशा विक्की से कहा करती थी कि मैं सुशांत के वापस आने का इंतजार करुंगी। लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं। फिर कहा कि सब कुछ किया। फिर उन्होंने ने दिसंबर 2021 में शादी कर ली।
ये भी पढ़ें – शाही अंदाज में Rubina Dilaik ने फिर कराया मैटेरनिटी फोटोशूट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.