संबंधित खबरें
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
रिवीलिंग ड्रेस पहन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट, डिलीवरी के बाद इस चीज से कर रही स्ट्रगल, जानें क्या है वजह?
India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ashutosh Rana Birthday : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा ( Ashutosh Rana ) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। आशुतोष का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव गदरवारा में हुआ था। वह बचपन में अपने गांव में घूमकर नाटक किया करते थे। यहां तक कि गांव में होने वाली रामलीला में रावण का किरदार निभाया करते थे। लेकिन मुंबई का सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्म में वह अपने किरदार से खौफ पैदा कर चुके हैं। जब उनकी मुलाकात महेश भट्ट से हुई तो उन्होंने गुस्से में उन्हें सेट से बाहर निकाल दिया था। तो जानिए आशुतोष राणा के जन्मदिन पर इस मजेदार किस्से के बारे में।
आशुतोष राणा को सबसे पहले इंडस्ट्री में महेश भट्ट से मिलने का मौका मिला था। उनसे मिलकर सबसे पहले उन्होंने महेश भट्ट के पैर छुए। इस बात से महेश भट्ट इतना गुस्सा हो गए कि आशुतोष को सेट से ही बाहर निकलवा दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह सहायक निर्देशकों पर काफी नाराज हुए और कहा कि उन्होंने उन्हें फिल्म के सेट पर कैसे आने दिया। दरअसल, महेश भट्ट को पैर छूने वालों से नफरत थी। इसीलिए उन्होंने सेट से बाहर निकलवा दिया। लेकिन इसके बावजूद जब भी आशुतोष को महेश भट्ट मिलते वह उनके पैर छूना नहीं भूलते थे। जिसके बाद एक दिन महेश ने उनसे पूछ ही लिया कि वह बार बार पैर क्यों छूते हैं। फिर आशुतोष ने इसका जवाब दिया कि, बड़ो के पैर छूना मेरे संस्कारों में है और मैं इसे छोड़ नहीं सकता। इसके बाद उन्होंने आशुतोष को गले से लगा लिया।
आशुतोष राणा एलएलबी की पढ़ाई के बाद वकालत में अपना करियर बनाना चाहते थे। लेकिन उनके गुरु ने उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सलाह दी थी। फिर वह दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के 1994 बैच में एडमिशन लिया। एनएसडी से अभिनय प्रशिक्षण लेने के बाद आशुतोष को एनएसडी में ही नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को चुना।
ये भी पढ़ें – Gulshan Dating Ex-Wife: तलाक के बाद फिर कर रहे है एक्स वाइफ को डेट, गुलशन देवैया ने रिश्ते का बताया सच
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.