होम / उत्तर प्रदेश / सामने आया अतीक-अशरफ का ISI कनेक्शन, आतंकवादी का पासपोर्ट बनवाने में की थी सहायता

सामने आया अतीक-अशरफ का ISI कनेक्शन, आतंकवादी का पासपोर्ट बनवाने में की थी सहायता

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 25, 2023, 1:43 pm IST
ADVERTISEMENT
सामने आया अतीक-अशरफ का ISI कनेक्शन, आतंकवादी का पासपोर्ट बनवाने में की थी सहायता

Atiq Ahmed ISI Link

India News (इंडिया न्यूज), Atiq Ahmed ISI Link, प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के ISI कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों भाई ISI की मदद किया करते थे। जिसका सबूत सामने आया है। एक लेटर सामने आया है जिससे ये पता चलता है कि अतीक के भाई अशरफ ने करेली से गिरफ्तार हुए आतंकी जीशान कमर की पासपोर्ट बनवाने में सहायता की थी।

आतंकी का नकली पासपोर्ट बनवाने में की थी मदद

अशरफ अहमद ने पासपोर्ट अधिकारी को एक पत्र लिखकर आतंकी जीशान कमर को जानने तथा उसका पासपोर्ट बनाने की बात लिखी थी। अपने लेटर हेड पर अशरफ ने जो पत्र पासपोर्ट अधिकारी को भेजा था। उसमें जीशान कमर को अच्छे से जानने की बात कही थी। जनवरी 2017 में अशरफ ने ये पत्र लिखा था। बता दें कि हत्या से अतीक और अशरफ ने पुलिस पूछताछ में अपने आईएसआई से संबंध की बात को स्वीकार किया था। माफिया अतीक ने पाकिस्तान से हथियार खरीदने की बात भी कबूल की थी।

अतीक-अशरफ का ISI कनेक्शन

अतीक-अशरफ का ISI कनेक्शन

आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहा जीशान कमर

जीशान कमर को साल 2021 में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जीशान को पाक में हथियार चलाने तथा यूपी के प्रयागराज में रहकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर खास ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ हथियारों को लखनऊ होते हुए प्रयागराज लेकर आया था। जिसके बाद उसने इन हथियारों को नैनी स्थित पोल्ट्री फार्म में ही छिपा दिया था। ऑनलाइन खजूर बेचने के बहाने वह आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

Also Read: कोरोना कहर से थोड़ी राहत! 24 घंटे में 6,660 मामले दर्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई कम

Tags:

Atiq AhmedAtiq Ahmed MurderISIMafia Atiq AhmedPrayagrajUmesh Pal murder case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT