संबंधित खबरें
महाकुंभ में किस वजह से लगी आग? खुलासे के बाद चौंक गए लोग
धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में क्या है ऐसा, जो हार्ट अटैक के लिए साबित हो रही है रामबाण इलाज, आप भी नोट कर लें नाम!
EPFO ने अपने नियमों में किया ऐसा बदलाव, खुशी से उछल पड़ेंगें करोड़ों कर्मचारी, नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर
दरगाह पर बकरों की कुर्बानी देने पर अड़े मुस्लिम, सिर पर उठा लिया पूरा शहर, जब पुलिस का चला डंडा तो दुम दबाकर भागते आए नजर
भारत के इस हथियार पर आया आर्मेनिया का दिल, ताकत जान अजरबैजान के साथ-साथ पाकिस्तान के भी उड़ जाएंगे होश
बड़े के सामने छोटे भाई को मिली गद्दी, अब राजद में शुरू होगा असली घमासान, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने के बाद मीसा-तेज प्रताप ने क्या कहा?
Benefit Of Crunches In Hindi : क्या आप भी चाहते है की आप स्वस्थ रहे आपके शरीर में स्फूर्ति बनी रहे, मन शांत रहे और चेहरा खिला रहे? इन सब ही चीज़ो को अपने जीवन में लाने के लिए अच्छी नींद, पर्याप्त भोजन और कई तरह की एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। लेकिन कई लोग यह सोचते है कि मोटापे को कम करने के लिए एक्सरसाइज करनी ज़रूरी है और एक्सरसाइज करने के लिए जिम जाना ज़रूरी है। तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप घर में सिर्फ क्रंच एक्सरसाइज करके खुद को फिट व तंदरुस्त रह सकते हैं।
जितने भी फिटनेस एक्सपर्ट्स है उनका कहना है यही है अगर आप रोज़ाना घर पर ही क्रंच एक्सरसाइज शुरू कर देते है तो आपको अपने आप ही फर्क महसूस होगा और जिम जाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। हम आपको इस आर्टिकल में क्रंच एक्सरसाइज से जुडी हर चीज़ की जानकारी देने वाले है। आइये जानते है क्रंच एक्सरसाइज क्या है यह कैसे की जाती है। इसके फायदे क्या है किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, एवं क्रंच एक्सरसाइज के नुकसान क्या है? साथ ही आपको बता दे कि किसी भी एक्सरसाइज को करने से पहले किसी एक्सपर्ट जिम ट्रेनर की सलाह ज़रूर ले।
क्रंच एक्सरसाइज जिम करने वाले और व्यायाम करने वालों के साथ ही स्पोर्ट्स के प्लयेर्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस एक्सरसाइज को पीठ के बल लेटकर किया जाता है यह न सिर्फ करने में आसान है, बल्कि जल्दी ही फायदा देने वाली भी है। इस एक्सरसाइज के जरिए पेट की मांसपेशियों में खिचाव के साथ ही वजन को कम किया जा सकता है। पेट की चर्बी कम करने वालों के लिए यह अच्छा व्यायाम हो सकता है। इस व्यायाम को कई प्रकार से किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको आगे बतायेगे कैसे ?
वैसे तो क्रंच एक्सरसाइज के कई प्रकार हैं, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में मुख्य और फायदेमंद प्रकारों के प्रकार बता रहे हैं। जिनको करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा।
हमने अभी तक क्रंचेज के प्रकारो के बारे में पड़ा अब हम क्रंचेज के कुछ फायदों के बारे में पड़ेगे।
इसमें कोई संदेह नहीं कि किसी भी तरह की एक्सरसाइज करने से फायदा ही होता है, लेकिन यहां हम सिर्फ क्रंच एक्सरसाइज के फायदे ही बताएंगे। आइए, इन फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हमने शुरू में बताया था की क्रंच एक्सरसाइज को पेट से जुड़ी एक्सरसाइज कहा जाता है। वहीं, रिसर्च के अनुसार बताया गया है कि पेट की एक्सरसाइज करने से पेट की चर्बी तो कम नहीं होती, लेकिन इसे कम करने में मदद जरूर मिल सकती है। इसलिए, अगर नियमित रूप से क्रंच एक्सरसाइज के साथ-साथ संतुलित आहार को भी लिया जाए, तो शरीर को आराम से सही आकार में लाया जा सकता है।
क्रंच एक्सरसाइज के ऊपर की गयी एक रिसर्च के अनुसार क्रंच एक्सरसाइज या फिर क्रॉस क्रंच एक्सरसाइज को हफ्ते में एक या दो दिन भी किया जाए, ताे यह पेट की मांसपेशियों को मबूती प्रदान करने में मदद कर सकती है। इस प्रकार के परिणाम 59 पुरुषों और 59 महिलाओं पर किए गए परीक्षण से प्राप्त हुए। साथ आपको बता दे जिम एक्सपर्ट्स ने भी यह सलाह दी है कि क्रंच एक्सरसाइज हमारे मासपेशियो के लिए लाभदायक है।
क्रंच एक्सरसाइज न केवल वजन कम करने में मदद करती है, बल्कि इसे अगर अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाए, तो यह शरीर के वसा को नियंत्रित करने में भी मददगार हो सकती है। शोध में पाया गया है कि क्रंच एक्सरसाइज से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जो अतिरिक्त वसा को कम करने में मदद कर सकती हैं
शरीर को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए क्रंच एक्सरसाइज फायदेमंद होती है। इस विषय पर कई शोध संस्थाओं ने युवा, प्रौढ़ और बुजुर्ग लोगों पर शोध किए हैं, जिसे एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। शोध के अनुसार, सभी के शरीर का लचीलापन लिंग, शारीरिक योग्यता, उम्र और प्रशिक्षण के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
अलग-अलग उम्र के लोगों पर किए गए शोध में पाया गया कि जिन लोगों ने सही तरीके से नियमित रूप से व्यायाम किया, उनके शरीर के लचीलेपन में वृद्धि देखी गई है। शोध के अनुसार, क्रंच एक्सरसाइज का प्रशिक्षण लचीलेपन को बढ़ा सकता है।
क्रंचेज करने के फायदों की जानकारी तो आप प्राप्त कर ही चुके लेकिन फायदे जानकर यदि आप सही से क्रंचेज नहीं करते है या कुछ गलत कर लेते है तो आपको नुकसान हो सकता है तो उसके लिए आपको क्रंचेज करने के सही तरीको की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है तो आइये जानते है क्रंचेज करने का सही तरीका।
अगर आप क्रंचेज करना आज से ही शुरू करते है तो बेहतर होगा कि किसी ट्रेनर या सलाहकार से पूछकर ही करें, क्योंकि एक्सरसाइज कोई भी हो, उसे सावधानी और पूरी जानकारी के साथ करना ही फायदेमंद होता है। जब आपका ट्रेनर आपको इस एक्सरसाइज के लिए हाँ कह दे तभी आप एक्सरसाइज को करने का सोचे।
Also Read:- एक महीना हर रोज़ सीढ़ियां चढ़ने से होंगे ये लाभ 8+ Benefits And Side Effects Of Climbing Stairs In Hindi
Also Read:- जाको राखे साइयां मार सके न कोए! सैनिक के धड़कते दिल से डाक्टरों ने निकाली गोली
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.