Hindi News / Indianews / Bollywood News Kareena Cried Loudly After Falling At Amitabh Bachchans Feet Know Interesting Story

Bollywood News: अमिताभ बच्चन के पैरों में गिर कर जोर-जोर से रोई थी करीना, जाने दिलचस्प किस्सा

फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं करीना कपूर ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। करीना का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेसेज में शामिल है करीना कपूर के बारे में वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं करीना कपूर ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। करीना का नाम आज इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेसेज में शामिल है करीना कपूर के बारे में वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे शायद ही आपने सुना होगा एक बार ऐसा हुआ था कि करीना अमिताभ बच्चन के पैर पकड़कर जोर-जोर से रोने लगी थीं। चलिए जानते है ये किस्सा- 

फाइट सीन से घबराई करीना 

80 के दशक में स्टार्स जब शूटिंग पर जाते थे तो अक्सर अपने बच्चों को साथ ले जाते थे। एक बार रणधीर कपूर करीना को अपनी फिल्म ‘पुकार’ के सेट पर ले गए। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे। जिस दिन बेबो यानी करीना कपूर शूट पर गईं, उस दिन फाइट का सीन शूट होना था। जैसे ही शूटिंग शुरू हुई अमिताभ और रणधीर एक-दूसरे से लड़ने लगे। करीना उस समय काफी छोटी थीं.ऐसे में वे समझ नहीं पाईं कि ये रियल फाइट नहीं बल्कि शूटिंग का हिस्सा है।

‘मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं’, ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में ऐसा क्यों बोले PM मोदी?

अमिताभ के पैर पकड़कर रोई थी करीना 

फाइट सीन देखकर करीना घबरा गईं और अमिताभ बच्चन के पैरों को पकड़कर रोने लगीं इस दौरान करीना कपूर की उम्र महज 3 या 4 साल थी। करीना ने रोते-रोते अमिताभ से कहा, “प्लीज मेरे पापा को मत मारिए” करीना कपूर की मासूमियत देख सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे। इस दौरान करीना के पैर में चोट भी लग गई थी अमिताभ ने करीना को अपने पैरों पर से उठाया और उन्हें गोद में लेकर चुप कराया। उन्होंने नन्ही करीना के पैरों में दवा भी लगाई तब कहीं जाकर करीना चुप हुईं।

Tags:

Kareena Kapoorkareena kapoor instagramkareena kapoor movieskareena kapoor sonRandhir Kapoorकरीना कपूर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue