Hindi News / Indianews / Bsf Fully Alert Regarding Smuggling Of Arms And Drugs From Pakistan Said We Are Fully Prepared

पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी को लेकर BSF पूरी तरह अलर्ट, कहा- 'हम पूरी तरह से तैयार'

India News (इंडिया न्यूज़), Arms Smuggling, नई दिल्ली: पिछले दिनों बॉर्डर पार से घुसपैठ के साथ-साथ ड्रोन से भी ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई के कई मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) अब पूरी तरह से अलर्ट पर है। सीमा के आस-पास कोई भी संदिग्ध ड्रोन दिखने पर BSF के जवान […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Arms Smuggling, नई दिल्ली: पिछले दिनों बॉर्डर पार से घुसपैठ के साथ-साथ ड्रोन से भी ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई के कई मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) अब पूरी तरह से अलर्ट पर है। सीमा के आस-पास कोई भी संदिग्ध ड्रोन दिखने पर BSF के जवान उसे पहले ही मार गिराते हैं। BSF के सहायक कमांडेंट गौरव शर्मा ने इसे लेकर बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान सतर्क और पूरी तरह से तैयार हैं।

जवानों को ड्रोन के बारे में दी गई अच्छे से ट्रेनिंग

BSF के सहायक कमांडेंट गौरव शर्मा ने बताया, “हम अपने बीएसएफ जवानों को ड्रोन के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से ट्रेनिंग देते हैं। अगर किसी भी तरह की गुनगुनाहट की आवाज आती है तो वो अपने अधिकारियों को सूचित करते हैं। इसके बाद ड्रोन की तलाश शुरू हो जाती है और बीएसएफ अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर आगे की जांच करते हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ड्रोन को खोज लिया जाता है और उसे शूट कर गिराया जाता है।”

पाकिस्तान से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी को लेकर BSF पूरी तरह अलर्ट, कहा- 'हम पूरी तरह से तैयार'

BSF Recruitment 2024 Notification

ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की की तस्करी

गौरव शर्मा ने आगे कहा, “ये एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि ड्रोन की तकनीक का उपयोग कर पाकिस्तान से सीमा पार कुछ भी भेजा जा सकता है, जिसमें सबसे ज्यादा ड्रग्स और हथियार शामिल होते हैं।” एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पार से घुसपैठ मुश्किल हो जाने के बाद ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। जिसके जरिए बिना किसी खतरे के भारत में हथियार और ड्रग्स भेजा जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर और पंजाब से कई घटनाएं आ चुकीं सामने

बता दें कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की ओर से देश में होने वाली घुसपैठ में काफी कमी देखी गई। जिसके बाद प्रॉक्सी वॉर तेज करने के लिए अब पाकिस्तान ड्रोन तकनीक का उपयोग कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों से इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं।

Also Read:

Tags:

BSFdroneDrugspakistansmugglingड्रग्सपाकिस्तानबीएसएफ

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT