संबंधित खबरें
बारिश की वजह से कांप रहे हैं दिल्ली वाले! बढ़ी ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CBSE 12th Exam Question Controversial Matter : सीबीएसई 12वीं के पेपर में पूछे गए सवाल से विवाद खड़ा हो गया है। 12वीं की परीक्षा में समाजशास्त्र के पेपर में गुजरात दंगों पर सवाल पूछा गया था। हालांकि सीबीएसई ने गुजरात दंगे पर पूछे गए सवाल पर अपनी गलती स्वीकार की है। और कहा है कि पेपर में ऐसे सवाल को जगह देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई द्वारा समाजशास्त्र के पेपर में पूछा गया कि 2002 में गुजरात हिंसा किस सरकार के दौरान हुई थी। हालांकि बाद में बोर्ड ने इसपर खेद जताया। बोर्ड ने सवाल तैयार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में एक ऐसा बहुविकल्पीय सवाल पूछा गया जिसे सीबीएसई ने बाद में खुद गलत बताया। 12वीं के समाजशास्त्र के पेपर में यह सवाल पूछा गया कि उस सरकार का नाम बतान है जिसके कार्यकाल में 2002 में गुजरात हिंसा हुई थी। वहीं इस उत्तर के लिए चार विकल्प भी दिए गए थे। ये चार विकल्प इस प्रकार थे कांग्रेस, भाजपा, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन।
A question has been asked in today's class 12 sociology Term 1 exam which is inappropriate and in violation of the CBSE guidelines for external subject experts for setting question papers.CBSE acknowledges the error made and will take strict action against the responsible persons
— CBSE HQ (@cbseindia29) December 1, 2021
वहीं सीबीएसई ने इस विवाद को बढ़ता देख ट्वीट कर इस घटना पर खेद व्यक्त किया। और लिखा कि पेपर बनाने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश साफ होते हैं। इन दिशानिर्देशें के अनुसार पेपर में केवल शैक्षणिक आधार को ध्यान में रखकर प्रश्नपत्र तैयार करना होता है।
और किसी भी ऐसे विषय या क्षेत्र के बारे में सवाल नहीं किया जाता जिससे किसी व्यक्ति विशेष या फिर सामाजिक या राजनीतिक दलों की भावनाओं को आहत पहुंचती हो। वहीं सीबीएसई ने यह भी लिखा कि यह सवाल पूछा जाना अनुचित है और पेपर में हुई इस गलती को सीबीएसई ने स्वीकार करते हुए कहा कि इस घटना के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (CBSE 12th Exam Question Controversial Matter)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.