Hindi News / Indianews / Cm Yogi Expresses Grief Over Lehs Tragic Accident Wishes For Speedy Recovery Of Injured Soldiers

लेह दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- 'सेना के जवानों का निधन अत्यंत कष्टदायक'

India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi on Leh Accident, लखनऊ: लद्दाख के लेह में केरी गांव में बीते दिन शनिवार, 19 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें 9 सैनिक शहीद हो गए हैं। जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है। […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), CM Yogi on Leh Accident, लखनऊ: लद्दाख के लेह में केरी गांव में बीते दिन शनिवार, 19 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें 9 सैनिक शहीद हो गए हैं। जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने हादसे में घायल जवान के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर भी कामना की है।

सीएम योगी ने हादसे को बताया अत्यंत कष्टदायक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर लिखा, “लद्दाख में सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत कष्टदायक है। मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्रीराम से दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। भगवान शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।”

पोते की जलाई चिता फिर उसी में कुद कर दादा ने दे दी जान, अधजली लाश देख दंग रह गए लोग, पीछे की वजह जान पुलिस का ठनका माथा 

CM Yogi

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जताया दुख

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस हादसे पर ट्वीट कर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “लद्दाख के कारू गैरीसन से लेह जा रहे भारतीय सेना के जवानों का एक वाहन के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें कई भारतीय जवानों के शहीद हो जाने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है! ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायल हुए जवानों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें व शहीदों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ओम शांतिः।”

वाहन में सवार थे 10 लोग

इस हादसे को लेकर रक्षा अधिकारी ने कहा कि सैन्य वाहन क्यारी शहर से करीब 7 किमी दूर खाई में गिर गया। जिसमें भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गए हैं। लेह से न्योमा की तरफ एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा एक ALS वाहन जो शाम 5:45 से 6:00 बजे के करीब क्यारी से 7 किलोमीटर पहले घाटी में गिर गया। इस सैन्य वाहन में 10 लोग सवार थे। जिनमें 9 लोगों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Also Read: 

Tags:

accidentLehUP NewsUP PoliticsYogi Adityanathदुर्घटनायूपी खबरयोगी आदित्यनाथ

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue