ADVERTISEMENT
होम / देश / Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने मणिपुर में दोबारा मतदान की मांग की, EVM में तोड़फोड़-जबरन वोटिंग का लगाया आरोप -India News

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने मणिपुर में दोबारा मतदान की मांग की, EVM में तोड़फोड़-जबरन वोटिंग का लगाया आरोप -India News

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : April 27, 2024, 2:36 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने मणिपुर में दोबारा मतदान की मांग की, EVM में तोड़फोड़-जबरन वोटिंग का लगाया आरोप -India News

Lok Sabha Election 2024

India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश कांग्रेस ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया कि सुरक्षाबल के सामने जबरन एनडीए को वोट डलवाए गए। इसके साथ ही उन्होंने उन मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग की मांग की, जहां ऐसी घटनाएं दर्ज की गई है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में दर्ज की गई अनियमितताओं और गड़बड़ी का हवाला देते हुए फिर से मतदान का अनुरोध किया है।

मणिपुर कांग्रेस ने धांधली के लगाए आरोप

बता दें कि, मणिपुर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्र पर गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं। खासतौर पर मतदान केंद्र नं.43/19- शिंगकैप में ईवीएम मशीनों को नष्ट किया गया। इसके अलावा मतदान केंद्र संख्या 43/46 पर बूथ पर कब्जा और धांधली की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार अल्फ्रेड कन्नगम के पोलिंग एजेंटों को उनके कर्तव्यों को पूरा करने से रोका गया। इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऐसी ही गड़बड़ी 44-उखरुल (एसटी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज की गई थी। वहां तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों को नष्ट कर दिया गया।

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान संपन्न, 64 फीसदी हुई वोटिंग -India News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी क्या बोले?

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 44-उखरूल (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के सत्रह मतदान केंद्रों पर बूथ पर कब्जा और मतदान में धांधली और जबरन मतदान की घटनाएं भी सामने आई है। वहीं मणिपुर कांग्रेस के आरोप पर मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से EVM को तोड़ने, बूथ पर कब्जा करने और मतदान में धांधली जैसे आरोप लगाए हैं। ये घटनाएं आउटर लोकसभा सीट पर दर्ज की गई हैं। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

Taiwan Earthquake: फिर डोली ताइवान की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का आया भूकंप -India News

Tags:

Congresselection 2024india news hindiindia news latestindianewslok sabha electionlok sabha election 2024Manipurइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT