संबंधित खबरें
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदे, कई लोगों की मौत
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Russia Ukraine War Continues For 36th Day: रूस और यूक्रेन (Ukraine) का युद्ध आज 36वें दिन भी जारी है। वहीं रूस अब यूक्रेन को दो भागों में बांटने की तैयारी कर रहा है। इस मामले मे यूक्रेन मिलिट्री के इंटेलिजेंस चीफ किरिलो बुदानोव का कहना है कि रूस उनके देश की हालत कोरिया की तरह करने की सोच रहा है। तो आइए जानते हैं आखिर दो हिस्सों में क्यों बंटा था कोरिया। क्या यूक्रेन भी बंट सकता है दो भागों में। रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में भारत की क्या हो सकती है भूमिका।
आपको बता दें 24 फरवरी 2022 को रूस और यूके्रन का युद्ध शुरू हुआ था लेकिन 33 दिन बाद भी रूसी सेना भले ही कीव पर चढ़ाई नहीं कर पाई हो, लेकिन 25 मार्च के बाद रूस (Vladimir Putin) ने राजधानी कीव से अपना ध्यान हटाकर अचानक पूर्वी यूक्रेन की दनिपर नदी के किनारे वाले शहरों की ओर कर दिया है। इससे साफ होता जा रहा है कि रूस यूक्रेन को दो हिस्सों में बांटना चाहता है। (Russia Ukraine war update)
कहते हैं कि पूर्वी यूक्रेन की दनिपर नदी के किनारे वाले क्षेत्र में रूसी भाषा बोलने वाले लोगों की संख्या काफी है। यह क्षेत्र रूसी सीमा से लगा हुआ है और सुरक्षा के ख्याल से रूस के लिए अहम है। ब्लैक-सी समेत प्रमुख व्यवसायिक केंद्र इस हिस्से में हैं, ऐसे में रूस इस हिस्से में अपना दबदबा चाहता है। यही वजह है कि इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि जैसे दुनिया के ताकतवर देशों के राजनीतिक पेंच में फंसकर कोरिया दो हिस्सों में बंटा, उसी तरह रूस सैन्य ताकत से अब यूक्रेन को भी दो हिस्सों में बांट सकता है।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने कहा, यूक्रेन में पहले फेज की मिलिट्री कार्रवाई खत्म हो गई है। अब उनका फोकस पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों को आजाद कराने पर रहेगा। इसके अलावा, रूस के प्रमुख वातार्कार मेंडिस्की ने कहा है कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जल्द पुतिन और जेलेंस्की के बीच मुलाकात हो सकती है। इस मुलाकात के दौरान दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो सकते हैं। इसके साथ ही दोनों देश के बीच इन बातों पर सहमति भी बन सकती है।
यूक्रेन पूरी तरह से क्रीमिया को रूस का हिस्सा मानने के लिए तैयार हो सकता है। यूक्रेन देश के अंदर ही डोनेट्स्क और लुहांस्क समेत रूसी भाषा बोलने वालों की ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों को विशेष राज्य का दर्जा दे सकता है। इसके साथ ही यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होने का रूस से लिखित वादा कर सकता है।
Read ALSO : Russia’s Action On NATO Countries : रूस ने 3 नाटो देशों के 10 राजनियकों को देश से बाहर किया
नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया युद्ध के दौरान ज्यादातर देश दो हिस्सों में बंटे हुए थे। इस समय भारत इकलौता ऐसा बड़ा देश था, जिसका किसी ओर झुकाव नहीं था। यही वजह थी कि भारत ने इस जंग के दौरान और इसे खत्म कराने में ये बड़ी भूमिका निभाई।
Russia Ukraine War Continues For 36th Day
READ ALSO: Amarnath Yatra 2022 : दो साल बाद कई बदलावों के साथ 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.