India News ( इंडिया न्यूज़ ) Gemini Ganesan Birth Anniversary : साउथ एक्टर और बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखे के पिता जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan ) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी एक्टिंग और रोमांटिक अंदाज के लिए आज भी उनको खूब याद किया जाता है। जेमिनी गणेशन की 17 नवंबर को 103वीं बर्थ एनीवर्सरी है। उनका जन्म 17 नवंबर 1920 को तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में हुआ था और उनका निधन 22 मार्च, 2005 को चेन्नई में हो गया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉलेज प्रोफेसर से की थी। इसके बाद वो 1947 में बतौर जेमिनी स्टूडियो में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव काम करने लगे थे। फिल्मों में उनके रोमांटिक अंदाज की वजह से उन्हें असल लाइफ में भी साउथ का रोमांस किंग कहा जाता था। वो जितने रोमांटिक रील लाइफ में थे उससे कम रियल लाइफ में नहीं रहे हैं। जेमिनी एक नहीं बल्कि चार-चार महिलाओं से संबंध रहे हैं। उनके बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे है।
जेमिनी गणेशन का असली नाम शिवाजी गणेशन है। उन्होंने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इसमें तेलुगू, मलायलम, कन्नड़, हिंदी फिल्में शामिल है। तमिल सिनेमा में एक्टर को ‘कादल मन्नान’ यानी कि (रोमांस का बादशाह) का उपनाम दिया गया। बता दें,उनके चार महिलाओं से संबंध रहे थे और बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा उनकी बेटी हैं, जिनका पूरा नाम भानूरेखा गणेशन हैं। मगर वो रेखा के नाम से ही फेमस हुई हैं।
रेखा के पिता ने पहली शादी पुष्पावल्ली से की थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि दोनों गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। रेखा जेमिनी और पुष्पावल्ली की संतान हैं। वो भी शादी से पहले साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं मगर ब्याह के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली थी। पुष्पावल्ली के अलावा जेमिनी गणेशन का तीन और महिलाओं से संबंध रहा था, जिनसे उनकी संतानें भी हैं।
ये भी पढ़ें – Koffee With Karan 8: राहा की फोटो वायरल होने पर रो पड़ी थी Alia Bhatt, इस तरह Ranbir Kapoor ने किया था सपोर्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.