संबंधित खबरें
IIT Madras के डायरेक्टर ने किया गोमूत्र की महिमा का गुणगान, वीडियो वायरल होते ही छिड़ गई तीखी बहस
नशीली दवा खिलाकर पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया ऐसा घिनौना काम कि…
Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा पर खत्म नहीं हुआ केस, पीड़िता के परिवार ने किया नया ऐलान, 17 लाख मुआवजे को मारी लात
भरी सभा में बूढ़ी अम्मा ने केजरीवाल की कर दी भयंकर बेइज्जती, वीडियो देख कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचे आप नेता
कोर्ट में चीख-पुकार कर रहा था Sanjay Roy, जज ने मां को लेकर कह दी ऐसी बात, बंद हो गया 'हैवान' का मुंह
Harsha Richhariya किससे करेंगी शादी? मां-बाप ने खोला 2 लड़कों का राज, 'साध्वी' की पर्सनल लाइफ फिर हुई वायरल
India News ( इंडिया न्यूज़ ) Happy Birthday Parmeet Sethi : बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर परमीत सेठी (Parmeet Sethi) आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं। परमीत सेठी का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। वहीं, उन्होंने अपनी पढ़ाई की। पढ़ाई के बाद परमीत सेठी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। फिर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाले परमीत ने 30 जून 1992 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) से शादी की थी। शादी से पहले परमीत और अर्चना एक दूसरे से खूब बातचीत करते फिर प्यार हुआ। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। वहीं परमीत अपनी फिटनेस के साथ ही वह अपनी लवस्टोरी के लिए भी मशहूर हैं।
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी उन कपल्स में से एक हैं, जिन्होंने पुरानी सोच को पीछे छोड़ते हुए एक दूसरे का हाथ थामा। दरअसल, अर्चना की एक शादी टूट चुकी थी। इसके बावजूद भी परमीत ने अर्चना को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया था। परमीत ने अर्जना के साथ न सिर्फ प्यार किया बल्कि परिवार के खिलाफ जाके शादी की थी। जिससे देखकर सभी हैरान रह गए थे।
लेकिन आप दोनों की शादीशुदा जिंदगी खूब अच्छी चल रही है। वहीं अर्चना ‘द कपिल शर्मा शो’ की जज बनी हुई है। अब शो के बीच में कपिल ने दोनों की लव स्टोरी पर सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में अर्चना ने बताया कि उन्होंने कैसे शादी की थी। वहीं, परमीत ने बताया कि हम दोनों ने रात को 11 बजे शादी करने का फैसला किया था और रात 12 बजे पंडित ढूंढने निकल पड़े थे।
जब रात में परमीत पंडित के पास पहुंचे, तो पंडित ने पूछा कि क्या तुम लोग भागे हुए हो? क्या लड़की बालिग है, तो पंडित को परमीत ने कहा कि लड़की उनसे ज्यादा बालिग है। लेकिन पंडित ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि ऐसे नहीं होती शादी। पहले मुहूर्त निकलेगा फिर होगी। फिर उसी रात दोनों ने पैसे दिए और अगली सुबह 11 बजे उनकी शादी हो गई। वहीं शादी के 4 साल बाद एक इंटरव्यू में अर्चना ने खुद खुलासा किया था कि शादी के कई सालों बाद जब मैं अपने पुराने पंडित को हम दोनों की कुंडली दिखाने गई तो वह कुंडली देख चौंक गएं। और ‘पंडित ने कहा कुंडली देखकर यही सवाल पूछा कि आखिर ये रिश्ता चल कैसे रहा है।
ये भी पढ़े- IFFI 2023: Michael Douglas को सत्यजीत रे एक्सीलेंस के लिए इस खास अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.