होम / मनोरंजन / Happy Birthday Usha Uthup: ऊषा उत्थुप आज मना रहीं अपना 77वां जन्मदिन, होटल में गाना गाकर बनीं क्वीन ऑफ पॉप

Happy Birthday Usha Uthup: ऊषा उत्थुप आज मना रहीं अपना 77वां जन्मदिन, होटल में गाना गाकर बनीं क्वीन ऑफ पॉप

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : November 8, 2023, 12:42 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Happy Birthday Usha Uthup: ऊषा उत्थुप आज मना रहीं अपना 77वां जन्मदिन, होटल में गाना गाकर बनीं क्वीन ऑफ पॉप

India News (इंडिया न्यूज़) Happy Birthday Usha Uthup : इंडियन पॉप इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाली मशहूर गायिका ऊषा उत्थुप ( Usha Uthup ) को भला कौन नहीं जानता। ऊषा उत्थुप आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही है। उनके गाए हरे कृष्णा हरे काम, वन टू चा चा चा गाने आज भी लोगों की जुबां पर कायम हैं। फैंस उनके गाने का वेट करते थे। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

गाना गाने की होटल से की शुरुआत

ऊषा उत्थुप ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत होटलों में गाने गाकर की। बता दें, ऊषा जब 20 साल की थीं, तभी उन्होंने साड़ी में चेन्नई के माउंट रोड स्थित जेम्स नाम के एक छोटे से नाइट क्लब में अपना पहले गाना शुरू किया था। उसी समय नाइट क्लब के मालिक ने ऊषा को एक हफ्ते के ट्रायल पीरियड पर रखा था। फिर आगे जाकर उन्होंने अलग-अलग लबों में और होटल में गाना गाना शुरू कर दिया।

ऊषा के गाने की पूरी दुनिया है दीवानी

बता दें, सान 1970 और 1980 के दशक में उन्होंने बप्पी लहरी और आरडी बर्मन के लिए कई शानदार गाने गाए। हालांकि शुरुआत में लोगों को उनकी आवाज अपनाने में काफी समय लगा था। लेकिन धीरे-धीरे वे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गईं। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी गाना गाया है। पूरी दुनिया उनकी गायिकी की फैन हो गईं है। उन्होंने विदेशों में भी कई कॉन्सर्ट किए हैं। उन्होंने भारत की शान, सिंगिंग स्टार के सीजन 2 और 3 को जज किया है।

ये भी पढ़ें –

Honey Singh Divorce: हनी सिंह और शालिनी के तलाक को दिल्ली अदालत ने दी मंजूरी, जाने कितने करोड़ में हुआ समझौता

Sara Ali Khan: Kedarnath के इस एरिया में सारा का चॉपर उतारना पड़ा भारी, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT